14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : ACB के जन संवाद कार्यक्रम में हंगामा, आईजी के सामने पूर्व सभापति व पार्षद उलझे

भ्रष्टाचार निरोधक ब्योरो के जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीबी के पुलिस महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने की

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 24, 2023

Anti Corruption Bureau : पाली के जिला परिषद सभागार में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्योरो की ओर से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा-कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ शहरवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसीबी के पुलिस महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा जो भ्रष्टाचार को कैसे कम करें उसको लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पूर्व सभापति राकेश भाटी और पार्षद राधेश्याम चौहान उलझ पड़े। हंगामा बढ़ता देख अधिकारियों ने जन संवाद कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा कर दी।

ऐसे हुआ हंगामा
कार्यक्रम के दौरान पार्षद राधेश्याम चौहान ने पुलिस महानिरीक्षक गोदारा से सवाल करते हुए कहा कि नगर परिषद सभापति और उनके पति राकेश भाटी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। डीएलबी से उसकी जांच के आदेश भी हो चुके है, फिर अभी तक एसीबी ने जांच शुरू क्यों नहीं की।

वे जवाब देते इससे पहले पूर्व सभापति भाटी खड़े हो गए और बोले कि तुम ‘जांच अधिकारी हो क्या जो ऐसे सवाल कर रहे हो… यह एसीबी का जन संवाद कार्यक्रम है। मैं दोषी हूं तो राजनीति छोड़ दूंगा वरना तू राजनीति छोड़ देना। इस दौरान सभापति रेखा भाटी और दूसरे पक्ष के जीतू राजपुरोहित, पार्षद नरेश मेहता भी खड़े हो गए। जिससे माहौल गर्मा गया। मामला बढ़ता देख अधिकारियों ने जन संवाद कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा कर दी।