
श्रीसेला के कैप्टन अजय चौहान की अमरीकी राष्ट्रपति ने की सराहना
पाली/बाली। जिले के बाली क्षेत्र के श्रीसेला गांव निवासी ब्रिगेडियर करणसिंह चौहान के पुत्र कैप्टेन अजय चौहान की अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप [ USA President Donald Trump ] ने अपनी यात्रा के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सराहना की व उन्हें प्रशंसा पत्र [ appreciation letter ] अमरीकी एम्बेसी [ American Embassy ] के माध्यम से भेजा।
हाल ही में गुजरात सरकार ने एविएशन निदेशक [ Aviation director ] व सीईओ कैप्टन अजय चौहान [ Captain Ajay Chauhan ] को भारत सरकार ने हैदराबाद में आयोजित समारोह में सम्मानित किया है। गौरतलब है कि अजय पूर्व में भारत के राष्ट्रपति केआर नारायणन व एपीजे अब्दुल कलाम के एडीसी के तौर पर कार्य कर चुके हैं, बाद में नरेन्द्र मोदी के साथ 11 वर्ष तक निजी पायलट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
अजय चौहान के पिता ब्रिगेडियर केएस चौहान सेना व राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कैप्टन चौहान को मिले प्रंशसा पत्र से श्रीसेला गांव व परिवार में खुशी का माहौल है।
Published on:
02 May 2020 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
