7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Express: राजस्थान में जवाई बांध से बिरोलिया के बीच वंदे भारत को पटरी से उतारने की साजिश, टला बड़ा हादसा

जवाई बांध चौकी प्रभारी एवं जांच अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात जवाई बांध और बिरोलिया के बीच में वंदे भारत ट्रेन के आगे ब्लॉक आने पर ब्लॉक सीमेंट के कट्टों में भरकर लाए थे।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Akshita Deora

Aug 27, 2024

Vande Bharat

Vande Bharat

Rajasthan News : जवाई बांध रेलवे स्टेशन से बिरोलिया की तरफ रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति ने पटरी पर सीमेंट के ब्लॉक (पत्थर) रख दिए। जिससे ट्रेन टकराने से उसकी बॉडी क्षतिग्रस्त हुई। शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज हुआ। जानकारी के अनुसार जवाई बांध से बिरोलिया के बीच वंदे भारत ट्रेन के आगे पटरी पर सीमेंट के ब्लॉक रखने से ट्रेन टकरा गई। जिससे बॉडी क्षतिग्रस्त हुई।

जवाई बांध चौकी प्रभारी एवं जांच अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात जवाई बांध और बिरोलिया के बीच में वंदे भारत ट्रेन के आगे ब्लॉक आने पर ब्लॉक सीमेंट के कट्टों में भरकर लाए थे। जो सीमेंट का कट्टा पटरी के पास में मिला और ब्लॉक पटरी के ऊपर रखे थे। जिसको लेकर वंदे भारत गुजरने के दौरान वंदे भारत ट्रेन से टकरा गए। इसकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Crime News: युवती ने घर बुलाया, कपड़े उतारकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर कर दिया ऐसा हाल

टकराने की आवाज आते ही ट्रेन को रोक की चेक

जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन पटरी पर रखे ब्लॉक से टकराने के बाद इसकी आवाज आने पर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को रोककर देखा तो ट्रेन आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना देने पर रेलवे विभाग व पुलिस ने पहुंचकर जांच कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें : Mandi Tax: इन 2 फसलों को छोड़कर अब सभी फसलों पर लगेगा मंडी टैक्स, आदेश जारी

दूसरे दिन फिर रखे पटरी पर ब्लॉक, सूचना पर पहुंचे अधिकारी

शुक्रवार रात को वंदे भारत ट्रेन सीमेंट के ब्लॉक से टकराने के दूसरे दिन शनिवार को पटरी पर ब्लॉक देखे गए। सूचना पर रेलवे विभाग व पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। रेलवे पटरी पर ऐसे ब्लॉक रखने से जाहिर होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से रेल दुर्घटना करने की कोशिश की जा रही है।