scriptMandi Tax: गुड़ व चीनी को छोड़कर अब सभी फसलों पर लगेगा मंडी टैक्स, आदेश जारी | Mandi Tax: Now Mandi tax will On Sugar Jaggry crops except these 2 crops, order issued | Patrika News
जयपुर

Mandi Tax: गुड़ व चीनी को छोड़कर अब सभी फसलों पर लगेगा मंडी टैक्स, आदेश जारी

Mandi News: राजस्थान सरकार ने पूर्व में मंडी के बाहर फसलों की खरीद फरोख्त करने वाले व्यापारियों को टैक्स से राहत दी थी। उन्हें मंडी टैक्स जमा करवाने से बाहर कर दिया था।

जयपुरOct 25, 2024 / 10:25 am

Akshita Deora

Mandi News: कृषि विपणन निदेशालय ने कृषि उपज मंडी के बाहर व्यापार करने वाले व्यापारियों पर टैक्स लगाए जाने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब अगर कोई व्यापारी मंडी के बाहर फसलों का व्यापार कर रहा है तो उसे भी मंडी टैक्स भरना होगा। क्योंकि पहले मंडी के बाहर व्यापार करने वाले व्यापारियों को मंडी टैक्स से छूट मिली हुई थी, लेकिन अब कोई भी व्यापारी मंडी के बाहर फसलों का व्यापार करता है तो उसे भी सरकार को मंडी टैक्स जमा करवाना होगा। गुड़ व चीनी को छोड़ सभी फसलों पर टैक्स लगाया जाएगा।
राजस्थान सरकार ने पूर्व में मंडी के बाहर फसलों की खरीद फरोख्त करने वाले व्यापारियों को टैक्स से राहत दी थी। उन्हें मंडी टैक्स जमा करवाने से बाहर कर दिया था। जिसके चलते कृषि उपज मंडी के भी अनेक व्यापारी मंडी की बजाय बाहर अधिक व्यापार करने लगे थे। जिससे राज्य सरकार को राजस्व हानि पहुंच रही थी। ऐसे में अब राज्य सरकार ने दुबारा से मंडी टैक्स जमा करवाने के लिए आदेश जारी किए हैं तो इससे मंडी के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! इन जिलों में अवकाश घोषित, जिला कलक्टर का आदेश जारी

यह लगेगा टैक्स

गेहूं, घी व अन्य पर 1.60 प्रतिशत, तेल उत्पाद सरसों, मूंगफली व अन्य पर एक प्रतिशत, मक्का, बाजरा सहित मोटे अनाज पर 50 पैसा प्रति क्विंटल टैक्स देना होगा। टैक्स व्यवस्था को लेकर कृषि विपणन की ओर से सभी मंडी सचिवों को आदेश जारी किए हैं। वहीं अगर मंडी के बाहर फसलों का व्यापार करने वाले व्यापारी की ओर से मंडी में टैक्स नहीं जमा करवाया जाता है तो उसके खिलाफ सम्बंधित मंडी सचिव जांच कर व्यापारी पर दो से तीन गुणा जुर्माना लगा सकेंगे।
mandi news

Hindi News / Jaipur / Mandi Tax: गुड़ व चीनी को छोड़कर अब सभी फसलों पर लगेगा मंडी टैक्स, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो