26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन घंटे में अजमेर से आबूरोड पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

लोको पायलट व ट्रेन में पहुंचे कार्मिकों का स्वागत किया

less than 1 minute read
Google source verification
तीन घंटे में अजमेर से आबूरोड पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

तीन घंटे में अजमेर से आबूरोड पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

पाली/आबूरोड. रेलवे की ओर से अजमेर मंडल में पहली बार ट्रेक पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया गया। पहले यह ट्रायल अजमेर िदल्ली के बीच होना था। इस बीच रविवार शाम करीब 7 बजे अजमेर से रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन आबूरोड रेलवे स्टेशन पर करीब तीन घंटे बाद रात्रि 10 बजे पहुंची। इस दौरान रेलवे जोनल रेलवे सलाहकार समिति सदस्य सागरमल अग्रवाल, रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत प्रजापत व एसोसिएशन सदस्यों ने लोको पायलट व ट्रेन में पहुंचे कार्मिकों का स्वागत किया। इस दौरान एसोसिएशन सदस्य आकाश अग्रवाल, ब्रह्माकुमारी संस्थान सदस्य मौजूद थे।

पहले ट्रायल में स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई। दूसरे ट्रायल में स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस रेलवे की हाई स्पीड ट्रेन है। राजस्थान की ये पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से अजमेर वाया जयपुर संचालित ट्रेन पहली बार आबूरोड स्टेशन पर पहुंची। जहां लोगों ने लोको पायलट व कार्मिकों का स्वागत िकया। वहीं अजमेर से रवाना होने से पूर्व वंदे भारत मारवाड़ जंक्शन व फालना स्टेशन से गुजरी। हालांिक यहां ट्रेन का ठहराव नहीं होने से लोगों को िनराशा हाथ लगी। वहीं वंदे भारत की एक झलक देखने के लिए स्टेशन पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। इस दौरान उत्साही लोगों ने नारेबाजी भी की। ट्रेन में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करणी राम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विद्युत टीआरडी पंकज मीणा, अधिकारी, निरीक्षक, तकनीकी दल के करीब 25 कर्मचारी, चालक गार्ड शामिल रहे। फालना रेलवे स्टेशन से रविवार रात्रि 09.17 बजे वंदे भारत गुजरी। इस दौरान सुरक्षा को लेकर यात्रियों को रेलवे लाइन से दूर खड़े रहने के लिए हिदायत दी गई।