Vande Bharat Superfast Train : जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से साबरमती के बीच प्रस्तावित वन्दे भारत सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में है। इसके लिए वन्दे भारत सुपरफास्ट ट्रेन का रैक मंगलवार दोपहर चैन्नई से राजस्थान के आबूरोड, सिरोही व पाली से होते हुए जोधपुर पहुंच गया। बुधवार को ट्रेन का ट्रायल रन लिया जाएगा, जिसके लिए रेलवे ने तैयारी कर ली है।
जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रायल रन जोधपुर से बुधवार दोपहर 3.10 बजे रवाना होकर पाली, फालना, आबूरोड, पालनपुर व मेहसाणा स्टेशनों पर ठहराव करते हुए रात 9.10 बजे साबरमती पहुंचेगी। वापसी में रात 10.05 बजे इन्हीं स्टेशनों से होते हुए गुरुवार अलसुबह 4.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसे इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा। आबूरोड में 5 मिनट का ठहराव के अलावा अन्य स्टेशनों पर 2-2 मिनट का ठहराव होगा।
राजस्थान के तीन जिलों से गुजरेगी ट्रेन
यह ट्रेन राजस्थान के तीन जिलों जोधपुर, पाली व सिरोही जिलों से होकर गुजरेगी। 8 कोच की ट्रेन में 2 ट्रेलर कार, 4 मोटर कार व 2 ड्राइविंग टेलर कार होंगी।
रेल अधिकारियों का तर्क-अभी तय नहीं
जोधपुर से साबरमती के लिए 7 जुलाई को वन्दे भारत के संचालन को लेकर रेलवे अधिकारियों का यही कहना है कि अभी तय नहीं है। तैयारी पूरी है, लेकिन बोर्ड मुख्यालय के निर्देशानुसार ही ट्रेन का संचालन होगा।