6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फालना में अण्डरब्रिज व ओवरब्रिज से 31 मार्च तक दौड़ेंगे वाहन

फालना में पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था के लिए दो माह में होगा तखमीना तैयार

2 min read
Google source verification

पाली

image

Vivek Varma

Dec 31, 2019

pali

फालना में पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था के लिए दो माह में होगा तखमीना तैयार

फालना. उपखण्ड अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने फालना में डीएफसीसीआईएल, भारतीय रेलवे व नगरपालिका के अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर फालना स्टेशन, इन्दिरा कॉलोनी, शीतला माता गली, रेलवे फाटक का अवलोकन कर फालना में पानी निकासी की समस्या को गंभीर मानते हुए इसकी पुख्ता व्यवस्था के लिए तीनों विभागों को संयुक्त कार्य योजना बनाकर दो माह में तखमीना तैयार कर कार्य करवाने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपर रेलवे मण्डल प्रबंधक से सम्पर्क कर जनता की समस्या के समाधान के लिए बैठक में अधिकारी भेजने के लिए चर्चा की थी। जिस पर नगरपालिका के सभागार में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता गुर्जर, पार्षद सोमेन्द्र गुर्जर, मुकेश अग्रवाल, दिलीप मीणा ने जनता की समस्या को लेकर अपना पक्ष रखा। जिस पर वहां पर उपस्थित अधिकारियों ने इस मामले को एक-दूसरे विभाग पर डालने का प्रयास किया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क, रेलवे के सहायक मण्डल इंजीनियर रेखराज मीणा, डीएफसीसीआईएल के उप परियोजना प्रबंधक एमएम रत्नू, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनोहरलाल जाट के साथ मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया व पानी के भराव को गंभीरता से लेते हुए प्राकृतिक बहाव को देखते हुए यह अवरूद्ध नहीं हो इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करने, बरसात का पानी इन्दिरा कॉलोनी सहित आवासी क्षेत्र में नहीं घुसे इसके लिए आवश्यक तखमीना तैयार करने को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने डीएफसीसीआईएल के अधिकारियों से कहा कि फालना की जनता को कितने दिन और मिट्टी का दंश झेलना पड़ेगा। इस पर डीएफसीसीआईएल के उप परियोजना प्रबंधक एमएम रत्नू ने भरोसा दिलाया कि फालना में निर्माणाधीन ओवरब्रिज व अण्डरब्रिज से गाडिय़ों का आवागमन ३१ मार्च तक प्रारंभ हो जाए, इस लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज पर उतरते समय किसी प्रकार की दुर्घटना मोड व ढाल पर नहीं हो, इसके लिए डिवाइडर लगाने, सेफ्टी वॉल लगाने व गति अवरोधक लगाने के निर्देश देते हुए जनता की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताया व आरओबी के नीचे पड़ी मिट्टी तुरन्त हटाने, सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका को आरओबी के नीचे पेवर ब्लॉक लगाकर जगह का उपयोग जन उपयोगी कार्य में करने को कहा। इस दौरान एसडीएम सहित अधिकारियों ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक पैदल चलकर पानी भराव के एक-एक बिंदु को देखा। इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर वीके शर्मा, नगरपालिाका के कनिष्ठ अभियंता मोहित वशिष्ठ, राजेन्द्र गुर्जर, वेनाराम मेघवाल, राजेन्द्र अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।