
दुकान में चल रहा पशु चिकित्सा उप केन्द्र
सादड़ी। जूणा ग्राम में पशु चिकित्सालय उप केन्द्र ग्राम पंचायत से निर्मित एक दुकान में संचालित हो रहा है। पशुपालन विभाग ने ग्राम पंचायत से पशु चिकित्सा उपकेन्द्र भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का पट्टा विभाग को भेज कार्य पूर्ण कर दिया। सरकार ने एक कार्मिक को तैनात कर दिया। भवन निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी के रूचि नहीं दिखाने से भवन निर्माण का प्रस्तावित बजट नहीं मिल पाया है। विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत के प्रयासों से पूर्ववर्ती सरकार ने अपनी बजट उद्घोषणा के तहत ग्राम पंचायत मौरखा अधिनस्थ राजस्व ग्राम जूणा में पशु चिकित्सालय उप केन्द्र भवन निर्माण की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की। जिसकी कवायद में सादड़ी पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. परीक्षित पुरोहित ने पंचायत से प्रस्तावित भूमि का पट्टा प्राप्त कर पशुपालन विभाग को प्रेषित किया। यहां एक एलएसए पद स्वीकृत कर कार्मिक भगवानसिंह को तैनात किया, जो अपना प्रतिदिन ग्राम की चौपाल में पंचायत की एक दुकान में अपना पशुचिकित्सालय उपकेन्द्र चला रहे हैं। ग्राम पंचायत, ग्रामविकास अधिकारी व ग्रामीणों के बीच सामंजस्य नहीं बन पाने से उप केन्द्र भवन निर्माण खटाई में पड़ा हुआ है।
पट्टा विभाग को भिजवा दिया
&जूणा उपकेन्द्र निर्माण को लेकर प्रस्तावित भूमि का पट्टा पंचायत से प्राप्त कर पशुपालन विभाग से सरकार को भेज अपनी विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर ली। अब अग्रिम कार्यवाही ग्राम पंचायत करेगी। जो भवन निर्माण एजेन्सी होगी।
डॉ. परीक्षित पुरोहित, प्रभारी पशुचिकित्सालय, सादड़ी
बजट राशि की जानकारी नहीं
&पशुपालन विभाग की मांग पर प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए पट्टा स्वीकृत जरूर किया, लेकिन बजट राशि स्वीकृति की जानकारी नहीं है। पशुपालन विभाग से पता कर शीघ्र भवन निर्माण कार्यवाही सुचारू की जाएगी।
सत्यनारायण दायमा, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत, मौरखा
गोडवाड़ आदिवासी मेला आज
बाली। ग्रामीण विकास व प्राकृतिक संसाधनों के लिए संघर्षरत गोडवाड़ आदिवासी संगठन बाली-देसूरी का वार्षिक मेला गुरुवार को प्रात: 11 बजे गणगौर मैदान में आयुक्त मनरेगा राजस्थान सरकार पीसी किशन के मुख्य आतिथ्य, जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन, उपखण्ड अधिकारी बाली डॉ. भास्कर बिश्नोई के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा। जिसमें बाली, देसूरी क्षेत्र के गरीब, मजदूर, किसान व आदिवासी भाग लेंगे।
Published on:
28 Feb 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
