10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : कंटेनर में लग रही थी आग और पास से गुजरते रहे कई वाहन, घटना में 47 दुपहिया वाहन जल गए

-पाली-जालोर जिले की सीमा क्षेत्र के तखतगढ़-आहोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 15, 2018

आहोर/पाली। पाली-जालोर जिले के आहोर-तखतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को अज्ञात कारणों से कंटेनर में आग लगने से उसमें भरी 35 बाइक व 12 स्कूटी जल गई। कंटेनर में आग लगने के दौरान पास से वाहन गुजरते रहे। इन वाहन चालकों को पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने का प्रयास तक नहीं किया गया। हादसा विकराल रूप लेता तो गंभीर हादसा हो सकता था। इस आग की घटना में कंटेनर में रखे सभी दुपहिया वाहन जल गए। कंटेनर में लगी आग से उठता धुआं देख बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

खली दमकल की कमी
यह पहला मौका नहीं है जब आहोर क्षेत्र में दमकल की कमी खली। आहोर समेत पाली जिले की सीमा तक आगजनी की घटना के दौरान दमकल के लिए जालोर पर निर्भर रहना पड़ता है। जालोर से यह दूरी 40 से 50 किमी है। ऐसे में घटना स्थल तक पहुंचने में समय लगने से काफी नुकसान हो जाता है। गौरतलब है तखगढ़ से सटा क्षेत्रऔर दूसरी तरफ भाद्राजून और उससे आगे के क्षेत्र तक आग जनी की घटना की स्थिति में दमकल की व्यवस्था के लिए फिलहाल जालोर पर ही निर्भर रहना पड़ता है।

आग के कारणों का अभी तक नहीं चला
कंटेनर के ऊपरी भाग से विद्युत लाइन गुजर रही थी। लेकिन विद्युत लाइन कंटेनर की छत से ऊंचे थे। विद्युत लाइन की वजह से कंटेनर में आग लगी इसके बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस आगजनी का कारण अज्ञात बताते हुए जांच पड़ताल कर रही है।

दमकल एक घंटे से पहुंची जब तक नुकसान
जिस स्थान पर यह हादसा हुआ उससे तखतगढ़ निकट पड़ता है। आग लगने के बाद पुलिस प्रशासन को सूचित किया गयाए लेकिन इसमें काफी देरी हो गई। सूचना पर तखतगढ़ से दोपहर 1 बजे दमकल पहुंची। तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इधर, जालोर को भी सूचित किया गयाए जिस पर करीब 1.30 बजे यहां से भी दूसरी दमकल पहुंची। जिसके बाद करीब 2 बजे आग को पूरी तरह बुझाया जा सका।

जालोर आ रहा था कंटेनर
दुपहिया वाहनों से भरा कंटेनर अलवर से रवाना होकर जालोर जा रहा था। सूचना पर पुलिस व आस.पास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुपहिया वाहन जालोर में कम्पनी के डीलर के यहां कंटेनर से जा रहे थे। आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस व आस.पास केे लोग मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस की ओर से दमकल को भी सूचना दी गई। पुलिस व ग्रामीणों ने दमकल, पेयजल टेंकरों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक सभी बाइक व स्कूटी जल चुकी थी। आगजनी से भारी नुकसान होने की आशंका है।