रोहट। पाली-जोधपुर राजमार्ग स्थित ओमबन्ना देवळ पर ओमबन्ना की 30वीं पुण्य तिथि शुक्रवार को मनाई जाएगी। इसकी पूर्व संध्या पर गुरुवार को भजन संध्या होगी। इसमें प्रदेश के कई गायक भजन पेश करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
ओमबन्ना की पुण्य तिथि पर होने वाली भजन संध्या में महेन्द्र सिंह राठौड़, मोइनुद्दीन मंचला, सुर लेहरीदास, रमेश माली, पूनम माली, अनिल नागौरी आदि ओम बन्ना की महिमा का बखान करने वाले भजन पेश करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को ओमबन्ना देवळ पर महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। कार्यक्रम को लेकर महान पराक्रमी सिंह चोटिला, खीमसिंह, सोमसिंह, जसवन्त सिंह, चामुण्डराय सिंह, मनोहर सिंह नि बली, मांगुसिंह, प्रहलादसिंह, नरपतसिंह, दिलीप सिंह, भंवरङ्क्षसह, गुलाब सिंह, नारायणलाल, खीमाराम, गोपाराम देवासी, रामा गिरी, कालू वैष्णव, गणपत, मनीष माली आदि तैयारियों में जुटे हैं।
रोशनी से सजाया देवळ
ओमबन्ना की पुण्य तिथि को लेकर ओमबन्ना का देवळ को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। ओमबन्ना का स्थान पुष्प मालाओं से सजाया गया है। जो ओम बन्ना देवळ के सामने से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को आकर्षित कर रही है।