21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : एससीएसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में पाली में आया उबाल, पढ़े पूरी खबर

-जिलेभर में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखें, जैतारण रहा खुला, पुलिस रही मुस्तैद-विभिन्न समाजों व संगठनों ने सडक़ों पर किया प्रदर्शन, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 06, 2018

पाली। एससीएसटी एक्ट में हाल ही में किए गए संशोधन के विरोध में गुरुवार को पाली शहर में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रखकर विरोध जताया। जिले के सभी बड़े कस्बे सोजत, सुमेरपुर, बाली, सादड़ी, फालना, सांडेराव, देसूरी, रोहट, मारवाड़ जंक्शन, रायपुर मारवाड़, बर, तखतगढ़ भी बंद रहे। जैतारण बंद नहीं रहा। जिले में कहीं भी झगड़े व अनहोनी की घटना नहीं हुई। दुकानें बंद करवाने के लिए कुछेक जगहों पर बहस जरूर हुई, लेकिन बंद शांतिपूर्ण रहा। इसके चलते पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। जिलेभर में विभिन्न संगठनों व समाजों ने इस बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बंद के दौरान शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पाली शहर में समता आंदोलन समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल होकर व्यापारियों से बंद का समर्थन करने के साथ अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह भी करते नजर आए। पाली शहर में स्कूल, मेडिकल दुकानें, पेट्रोल पम्प भी बंद रहे। बंद के दौरान लोगों ने विधायक ज्ञानचंद पारख, सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़ के आदर्श नगर स्थित निवास के बाहर नारेबाजी की। कलक्ट्रेट में सांसद पीपी चौधरी के सेवा केन्द्र के बाहर भी नारेबाजी की गई। दोपहर में जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

जिले के ये कस्बे व गांव रहे बंद

एससीएसटी एक्ट के विरोध में गुरुवार को पाली बंद के दौरान जिले के कई कस्बे व गांवों में प्रतिष्ठान बंद रहे। जिसमें सुमेरपुर, बाली, फालना, सादड़ी, खिंवाड़ा, गुंदोज, नाड़ोल, जोजावर, मारवाड़ जंक्शन, राणावास, सोजत सिटी, सोजत रोड, रोहट, तखतगढ़, देसूरी, घाणेराव, धनला, रायपुर, हरीपुर, झुठा, बांसिया, बाबरा, निमाज, आउवा, चंड़ावल, पिपलिया कल्लां, बर सहित कई कस्बों व गांवों में व्यापारियों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। जैतारण कस्बा पूरी तहर खुला रहा। जबकि सेंदड़ा कस्बे में मिलाजुला असर देखने को मिला।

किया प्रदर्शन ओर दिए ज्ञापन
सुमेरपुर में व्यापारियों ने जुलूस निकालकर आमसभा का आयोजन किया। रोहट कस्बे में लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जुलूस निकाला। बाद में उपखण्ड अधिकारी अजय चारण को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर एक्ट में संशोधन का विरोध दर्ज करवाया। सादड़ी कस्बे में लोगों ने शामिल होकर प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। मारवाड़ जंक्शन में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर हाथों में तख्तियां व बेनर लेकर जुलूस निकाल एक्ट में संशोसन का विरोध किया। इसी तरह बाबरा गांव में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर चौकी मुख्य आरक्षी राजेन्द्रसिंह व ओमप्रकाश परासरिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। देसूरी कस्बे में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर एसडीएम को सौंपा।