26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : 25 दिन तक आगे-आगे चोर पीछे-पीछे पुलिस, फिर जो हुआ आप भी जानकर रह जाएंगे दंग

- अंतराज्यीय गिरोह का मामला- पाली, राजसमंद व गुजरात में 23 वारदातें करना कबूला- चार गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 11, 2018

पाली/सोजत। सिरियारी थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय नकबजन व मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने पाली के सिरियारी क्षेत्र, देवगढ़ व गुजरात के मेहसाना क्षेत्र में 23 वारदातें करना कबूला है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि प्रदेश की और भी नकबजनी की वारदातें गिरोह से खुल सकती है। गिरोह के तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश जारी है। गिरोह वारदात से पहले दुकान की रैकी करता और रात में सरिए से ताला तोडकऱ दुकानों से सामान चुराता। वहीं मोटरसाइकिलों के हैण्डल लॉक तोडकऱ चुराते। आठ मोटरसाइकिलें देवगढ़ थाना पुलिस ने बरामद की है। शेष की बरामदगी जारी है। गिरोह के चारों आरोपी रिमाण्ड पर है।

थाना छोड़ चोरों के पकडऩे निकली पुलिस
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि गत जुलाई व अगस्त माह में सिरियारी क्षेत्र में नकबजनी की वारदातें हुई। इस पर पुलिस ने सिरियारी थाना प्रभारी रामनिवास के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर टीम को थाने से पच्चीस दिन पहले रवाना किया। टीम दस दिन देवगढ़ व गुजरात चोरों के पीछे लगी, लेकिन पूरा सुराग हाथ नहीं लगा। इस पर एसपी ने टीम को पुन: गिरोह के पीछे लगाया। पिछले पन्द्रह दिनों तक सिरियारी थाना पुलिस देवगढ़, भीम, कामलीघाट, उदयपुर, गुजरात के मेहसाना क्षेत्र में गिरोह के पीछे लगी रही, आखिरकार पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह हाथ लगने के बाद ही टीम वापस लौटी

यह वारदातें कबूली
– 16 जुलाई को महेन्द्रसिंह पुत्र हीरासिह रावत राजपुत निवासी फुलाद (ग्वार) हाल करमाल चौराया की दुकान से चोर 30 हजार रुपए का कपड़ा चोरी कर ले गए थे, यह वारदात गिरोह ने कबूली।
– 29 जुलाई को बाणियामाली निवासी वास्तुसिहं उर्फ विशालसिहं पुत्र बुद्धेसिहं रावत की डिगोंर प्याऊ पर दुकान का ताला तोडकऱ चोर लेपटॉप, मोबाइल ठीक करने की मशीन व अन्य सामान चुरा ले गए थे। यह वारदात भी खुल गई।
-राणावास हाल जोजावर निवासी बाबुलाल पुत्र देवाराम प्रजापत की दुकान का ताला तोडकऱ गत 23 अगस्त को चोर तीन लाख रुपए के मोबाइल व कम्प्यूटर चुरा ले गए थे।
– राजसमंद के देवगढ़ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की आधा दर्जन वारदातें
– गुजरात के पुलिस थाना कडी मेहसाना थाना क्षेत्र में छह दुकानों में नकबजनी व आठ मोटरसाइकिल की वारदातें

यह आरोपी गिरफ्तार
नया तालाब काछबली पुलिस थाना देवगढ़ जिला राजसमन्द निवासी हनवन्तसिंह उर्फ हनिसिंह उर्फ हनु उर्फ टाटिया पुत्र नैनासिंह उर्फ नन्हासिंह रावत, काली काकर काछबली निवासी सुजान सिंह पुत्र हजारी सिंह रावत, पीपली नगर काछबली निवासी विक्रम सिंह पुत्र राम सिंह रावत व नया तालाब काछबली निवासी हरदेव सिंह पुत्र कुम्प सिंह रावत को गिरफ्तार किया। जबकि गिरोह केअन्य आरोपी थोरिया पीपली देवगढ़ निवासी कैलाश सिंह पुत्र सवाई सिंह रावत, लाम्बा चौराहा बेर पीपली निवासी दिनेश सिंह पुत्र चुन सिंह रावत व नया तालाब काछबली निवासी हरिसिंह पुत्र टील सिंह रावत फरार है। उनकी तलाश जारी है।