16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

पाली लोकसभा क्षेत्र में उत्साह से शुरू हुआ भारत के भविष्य का मतदान, देखें पूरा वीडियो

www.patrika.com/rajasthan-news

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 29, 2019

– पाली संसदीय क्षेत्र से 8 उम्मीदवार मैदान में
– सुबह सात से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया

पाली। राजस्थान में प्रथम चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पाली संसदीय क्षेत्र के 21 लाख 61 हजार 663 मतदाता अपना वोट डालकर भारत के भविष्य का चुनाव शुरू हो चुका है। जिले में कुछ स्थानों पर मतदान देरी से शुरू होने के समाचार आ रहे हैं। हालांकि अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है। लगभग मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं।

पाली संसदीय क्षेत्र से इस बार आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। संसदीय क्षेत्र के 21 लाख 61 हजार 663 मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट देने सुबह 7 बजे से मतदान केन्द्रों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। इसको लेकर 2236 बूथ तैयार किए गए है। जिनमें से 443 संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो आदर्श मतदान केन्द्र तथा दो-दो महिला मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर 2236 बीएलओ तथा 219 सुपरवाइजर ड्यूटी पर तैनात हैं।

यहां जैन ने किया पहला वोट
पाली के बांगड़ स्कूल में लम्बी कतारें देखने को मिली। यहां जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचंद्र जैन ने सबसे पहले पहुंचकर पहला मतदान किया।

भाजपा प्रत्याशी ने बिलाड़ा में किया मतदान
पाली लोकसभा क्षेत्र के भरतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पी.पी चौधरी ने अपने परिवार सहित बिलाड़ा के भावी गांव के बूथ संख्या 117 में मतदान किया। इस दौरान उनका परिवार उत्साहित नजर आया।