26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : निजी स्कूल का ऑटो पलटा, चार विद्यार्थी घायल, मदद को आगे आए लोग

-जिले के बर कस्बे में हुआ हादसा, 6 अन्य विद्यार्थी भी हुए चोटिल

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 14, 2018

रायपुर/पाली। जिले के बर में शुक्रवार सुबह एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों से भरा ऑटो पलटने से चार विद्यार्थी घायल हो गए। जबकि 6 अन्य विद्यार्थी भी चोटिल हुए हैं। सभी घायलों विद्यार्थियों को बर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। घटना के दौरान विद्यार्थियों की चीख-पुकार सूनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर आए। इसके बाद एक निजी जीप में घायल विद्याथियों को बैठाकर बर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बर कस्बे में ऑटों चालक घर-घर से विद्यार्थियों को ऑटो में बैठाकर स्क्ूल की तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक ऑटो पलट गया। जिसमें चार विद्यार्थी घायल हो गए हैं। जबकि 6 अन्य विद्यार्थी चोटिल हुए हैं। जिन्हें बर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है। घटना के दौरान बच्चों की चीख-पुकार सून कर आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए। लोगों ने तुरन्त एक निजी जीप बुलाकर सभी विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी घायल विद्यार्थियों का उपचार किया। इसके बाद स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे पुलिस कर्मियों, अभिभावकों, स्कूल के अध्यापक व लोगों भीड़ जमा हो गई।

उपचार के बाद दी छूट्टी
हादसे के बाद बर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चार घायल व 6 चोटिल विद्यार्थियों का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने सभी को छूट्टी देकर घर भेज दिया है।