24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : अब बहुत हो गया, प्रदूषण के समाधान के लिए आगे बढ़ो, जो मदद चाहिए करूंगी

- विधायक ने पारख ने मंच पर उठाई पाली की प्रदूषण की समस्या का मुद्दा - तीन प्लांटों को अपग्रेड करने के लिए चाहिए 84 करोड़

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 29, 2018

पाली। पाली की सबसे बड़ी प्रदूषण की समस्या का मुद्दा मंच से उठा तो मुख्यमंत्री वसुधरा राजे भी बोल उठी कि अब बहुत हुआ। उद्यमी भी आराम से अपनी फेक्ट्री चला सके ओर किसानों के खेत भी बंजर हो इस समाधान के लिए आगे बढ़े। सरकारी स्तर पर जो मदद चाहिए वह मैं करने को तैयार हूं। उन्होंने विधायक ज्ञानचंद पारख को दोनों पक्षों को साथ रखकर पाली के माथे पर लगे प्रदूषण के कलंक को जल्द मिटाने की बात कही।

हुआ यूं कि अपने संबोधन के दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि पाली की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण है। उद्यमी इकाईयां संचालित करते है तो प्रदूषित पानी बाण्डी नदी में प्रवाहित होता है। जिसका किसान विरोध करते है कि उनके खेत बंजर हो रहे। उन्होंने कहा कि दोनों ही क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र में आते है। वे चाहते है कि इस पाली की इस बड़ी समस्या का समाधान हो। इसके लिए जरूरी है कि ट्रीटमेंट प्लांट अपग्रेड में सरकार आर्थिक रूप से उनकी मदद करे। उसके बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि अब बहुत हो गया। प्रदूषण की समस्या के समाधान के दिशा में काम करें। सरकारी स्तर पर जो भी मदद चाहिए मैं करने को तैयार हूं।

तीन प्लांट, अपग्रेडशन के लिए चाहिए 84 करोड़
ट्रीटमेंट प्लांट सं या दोए तीन व चार को ट्रसरी ट्रीटमेंट तक अपग्रेड करने के लिए 84 करोड़ रुपयों की आवश्यकता है। इसके लिए सीईटीपी ने डीपीआर भी बना ली है। वे चाहते है कि इस राशि में सरकार कम से कम 50 प्रतिशत से ज्यादा राशि की मदद करें। शेष राशि उद्यमी वहन कर तीनों प्लांटों को ट्रसरी लेवल तक ले जाएंगे। सीईटीपी अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि तीनों प्लांट वर्तमान में सैकेण्डरी लेवल तक इकाईयों से निकलने वाले पानी को ट्रीट कर रहे है। ट्रसरी लेवल तक इनको अपग्रेड करने पर इकाईयों से निकलने वाली पाली को वे रंगहीन व गंधहीन कर नदी में प्रवाहित कर सकेंगे। जिससे काफी हद तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा। उसके बाद टीडीएस का मसला रहेगा जो भविष्य में आरओ लगाकर इसका भी समाधान कर देंगे।

मुख्यमंत्री सकारात्मक, जल्द करेंगे समाधान
प्रदूषण की समस्या को लेकर तीनों ट्रीटमेंट प्लांटों को अपग्रेड करने के लिए जो राशि खर्च होगी। उसमें आर्थिक सहयोग
करने के लिए मु यमंत्री तैयार है। ज्यादा से ज्यादा अनुदान राशि स्वीकृत करवाने का प्रयास करेंगे। जिससे तीनों ट्रीटमेंट
प्लांटों को अपग्रेड कर सालों पुरानी प्रदूषण की समस्या का समाधान किया जा सके। – ज्ञानचंद पारख, विधायक पाली

ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर पांच मिनट तक रूकी मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर बड़ी संख्या में लोग हाथ में मालाएं लिए खड़े रहे। शाम छह बजकर बीस मिनट पर वह अपने काफिले के साथ ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। गौरव यात्रा की गाड़ी में बैठे-बैठे ही उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बांगड़ स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले आमसभा में आने का सभी को कहा। मुख्यमंत्री यहां करीब पांच मिनट तक रूकी। इस दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हिम्मताराम भाटी, जुगल कोठारी आदि ने उनका स्वागत किया।

गहलोत कैसे जादूगर उनके राज में सबकुछ रहा गायब
बांगड़ स्कूल परिसर में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए विधायक ज्ञानचंद पारख ने पूर्व मु यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि गहलोत कैसे जादूगर थे, उनके राज में खजाना गायब, पक्की सडक़ें गायब। कोई काम नहीं होता था यहां तक कि इन्द्र देव तक नहीं बरसते थे।

सुरक्षाकर्मी को मुख्यमंत्री ने दिखाई आंख
स्टेट से उतर कर मुख्यमंत्री जाने लगी। इस दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी उनके स्वागत के लिए उमड़े। धक्का-मुक्की की स्थिति देख पुलिसकर्मियों व सुरक्षाकर्मी ने स्वागत करने आए कुछ लोगों को रोक दिया। यह देख मुख्यमंत्री उनकी सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी को ऐसा करने से रोका। उसके बाद एक-एक कर सभी ने उनका स्वागत किया।

सभा स्थल पर कई जगह भरा बरसाती पानी तो तुरंत मिट्टी डलवाई
बांगड़ स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री की जहां आमसभा हो रही थी। उसके आस-पास कई जगहों पर बरसाती पानी भर गया। यह देख नगर परिषद एक्सईएन केपी व्यस के नेतृत्व में तुरंत वहां मिट्टी डलवाने का काम किया गया। सुबह से सभास्थल पर सभापति महेन्द्र बोहरा के नेतृत्व में उनकी टीम व्यवस्थाओं में जुटी रही।