पाली। शहर के रामलीला मैदान में रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित हो रही संगीतमय रामलीला में मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध सहित रामायण के कई प्रसंगों का नाटयमंचन किया गया। शहरवासियों ने तालियां बजाकर उनका हौंसला बढ़ाया।
प्रवक्ता मांगूसिंह दूदावत ने बताया कि रावण दरबार में रामदूत अंगद की ओर से युद्ध की चेतावनी देना, रावण और मेघनाद द्वारा युद्ध की रणनीति बनाकर रावण की ओर से मेघनाद व राम सेना की ओर से लक्ष्मण द्वारा रणभूमि में युद्ध करना, युद्ध में लक्ष्मण के अचेत होने पर भगवान श्रीराम का विलाप करना, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाना, कुम्भकरण की नीद भंग करने के प्रसंग का कलाकारों ने सजीव मंचन किया।
रामलीला में जीवराज चौहान, रोहित शर्मा, गोविंद गोयल, संतोष वैष्णव, अशोक संभवानी, यश वैष्णव, मोनिका जांगिड़, आदित्य जोशी, बाबूलाल साहू, हि मतसिंह आदि ने विभिन्न पात्रों का अभियन मंच पर किया। अतिथि के रूप में आरजेएस परिणय जोशी, केसी सैनी, जगदीश शर्मा, गोरधन देवासी, चन्द्रकान्त मारू उपस्थित रहे। इनका कमेटी के अध्यक्ष मानमल लसोड़, एमएम बोड़ा, परमेश्वर जोशी, नीलम बंसल, बाबूलाल कुमावत, निर्देशक हरिचरण वैष्णव, गणेश परिहार ने स्वागत किया।