26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : ग्रामीणों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

-उपखण्ड अधिकारी देसलदान चारण को सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 10, 2021

VIDEO : ग्रामीणों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

VIDEO : ग्रामीणों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

पाली। हेमावास गांव में अल्पसंख्यक वर्ग को भूमि आवंटन करने पर ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में काली पट्टी बांधते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार हेमावास गांव में मंगलवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान अल्पसंख्यक समाज को गोचर भूमि से भूमि आवंटन करने पर सरपंच मोहनलाल ने अपनी नाराजगी जताई। ग्रामीणों के साथ अधिकारी के समक्ष आक्रोश जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी देसलदान चारण को ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार की पाली ग्राम पंचायत पटवारी के द्वारा गोचर भूमि पर अल्पसंख्यक समाज को भूमि देने के लिए अनुशंसा की गई है। उन्होंने बताया कि हेमावास के पशुधन को देखते हुए ये जमीन पशुधन के लिए जरूरी है। साथ ही पटवारी को भी पद से हटाने की भी मांग की। इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, डूंगर सिंह खारवाल, अर्जुन सिंह खारवाल, धनाराम, अशोक खारवाल, ओगड़ राम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।