
VIDEO : ग्रामीणों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
पाली। हेमावास गांव में अल्पसंख्यक वर्ग को भूमि आवंटन करने पर ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में काली पट्टी बांधते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार हेमावास गांव में मंगलवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान अल्पसंख्यक समाज को गोचर भूमि से भूमि आवंटन करने पर सरपंच मोहनलाल ने अपनी नाराजगी जताई। ग्रामीणों के साथ अधिकारी के समक्ष आक्रोश जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी देसलदान चारण को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार की पाली ग्राम पंचायत पटवारी के द्वारा गोचर भूमि पर अल्पसंख्यक समाज को भूमि देने के लिए अनुशंसा की गई है। उन्होंने बताया कि हेमावास के पशुधन को देखते हुए ये जमीन पशुधन के लिए जरूरी है। साथ ही पटवारी को भी पद से हटाने की भी मांग की। इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, डूंगर सिंह खारवाल, अर्जुन सिंह खारवाल, धनाराम, अशोक खारवाल, ओगड़ राम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Published on:
10 Nov 2021 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
