27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समस्याओं से जूझता ये गांव, चिकित्सा बेमानी, सडक़ें खस्ताहाल

- चिकित्सा सेवा का नहीं मिल रहा लाभ- भवन के पीछे खुले पड़े हौद से हादसे का अंदेशा

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 03, 2020

समस्याओं से जूझता ये गांव, चिकित्सा बेमानी, सडक़ें खस्ताहाल

समस्याओं से जूझता ये गांव, चिकित्सा बेमानी, सडक़ें खस्ताहाल

पाली/गिरादड़ा। शहर से सटे वार्ड 19 स्थित मंडिया गांव [ Mandia Village ] में समस्याओं की भरमार है। यहां उप स्वास्थ्य केंद्र भवन [ Sub Health Center Building ] जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते खंडहर में तब्दील हो रहा है। इतना ही नहीं, भवन के पिछले दरवाजे के बाहर पानी के लिए बना हौदा खुला होने से हादसे का अंदेशा बना रहता है। इधर, सडक़ों व पानी निकासी की समस्या भी बनी हुई है।

दरअसल, मंडिया गांव में समस्याओं की भरमार है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भवन के पीछे हौद का ढक्कन नहीं होने से हादसा हो सकताहै। यहां पर अक्सर बच्चे खेलते रहते हैं। ऐसे में डर सताता रहता है। इधर, भवन भी खंडहर में तब्दील हो रहा है।

खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त
तालाब के पास बने सामुदायिक भवन की सारी खिड़कियों के कांच टूट गए हैं। इसकी कोई सुध नहीं ले रहाहै। इतना ही नहीं, गांव में आखरिया चौक से भाटियों के बास तक सीसी सडक के पास में नाली नहीं बनाने के कारण गंदगी फैली रहती है। मंडिया गांव के मीणों के बास में करीब साल भर से सप्लाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पानी चढ़ता नहीं है। कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

नहीं मिली राशि
गांव में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें शौचालय निर्माण के बाद भीराशि नहीं मिल पाई है। का रूपया नही मिला है। उनका कहना है कि 3-3 बार आवेदन करने के बाद भी रूपये नही दिए जा रहे है।

इनकी जुबानी
उपस्वास्थय केंद्र के पास हौदे पर ढक्कन नहीं होने से हादसा हो सकता है। यहां पर बच्चे खेलते रहते हैं। जिम्मेदारों को सुध लेनी चाहिए। - सोनाराम भाटी, ग्रामीण

सडक़ खस्ताहाल
गांव के तालाब से पाली बाइपास तक जाने वाली सडक़ कई सालों से नहीं बनाई गई। इससे सडक़ पर फैले कंकरीट व पत्थरों के कारण ग्रामीण चोटिल हो रहे है। - रमेश मोदी, ग्रामीण