26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ौस की महिलाओं को दो भाईयों ने लाठियों से जमकर पीटा, Video Viral

पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 19, 2023

पड़ौस की महिलाओं को दो भाईयों ने लाठियों से जमकर पीटा, Video Viral

महिलाओं की लाठियों से पिटाई करते आरोपी दो भाई।

Viral Video of Assault With Women : पाली के सदर थाना क्षेत्र के दयालपुरा गांव में गुरुवार रात्रि को आपसी विवाद को लेकर पड़ौसी और उसके परिवार वालो ने बेरहमी के साथ मारपीट कर सास व बहू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दोनों महिलाओं को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर, पीडित परिवार की ओर से मामला भी दर्ज करवाया गया है। मारपीट करते दो युवक का वीडियो भी वायरल हुआ हैं। जिसमें दो युवक महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर रहे है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दो भाईयों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि दयालपुरा गांव में आपसी विवाद के चलते दो परिवार आपस में भिड़ गए। आपसी कहासुनी के बीच पत्थरों की दीवार गिराने के बाद मामला इतना बढ़ा कि पड़ोसी और उसके परिवार वालों ने पत्थर, लाठी से महिलाओं पर हमला कर दिया। जिसमें मोहनी देवी पत्नी बाबूलाल मेघवाल, सीतादेवी पत्नी सूजाराम मेघवाल घायल हो गए। पीडित परिवार के बाबुलाल पुत्र सुजाराम मेघवाल ने 18 अगस्त को दी पुलिस रिपोर्ट में बताया की उसके पडौस में नाराराम भाट के परिवार की ओर से एक बाडे का अवैध कब्जा कर रखा है। और घर खाली करवाने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। पहले भी उनके साथ मारपीट की गई। जिसका मुकदमा सदर थाने में 2021 में दर्ज करवाया गया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई भी की थी।

इधर, मामले की जांच कर रहे एसटीएससी सैल के मदनसिंह चौहान ने बताया कि घटना को लेकर एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। जिसमें शनिवार को वीडियो में मारपीट करते हुए नजर आ रहे दो भाई मनीष व मुकेश पुत्र नारूराम भाट निवासी दयालपुरा को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।