
2024 Unique Wedding Card: देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। नामांकन भी भरे जा चुके हैं और राजस्थान में इसी महीने 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरण में चुनाव होने हैं। इसी के साथ अप्रैल में शादियों का भी खूब माहौल है। ऐसे में एक शादी का एक कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। लोगों के साथ अधिकारी भी इस कार्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल कपल शादी के कार्ड के जरिए लोगों को अनोखा संदेश दे रहे हैं। वायरल हो रहे कार्ड की वजह पाली के शख्स ने ये कार्ड राजस्थानी भाषा में छपवाया है और उसमें एक अनोखी बात लिखी है। कार्ड में लिखा है 'गाबा सूट रो उपहार मत लावजो सा, वर-वधु ने आशीर्वाद देणा सु पहले 26 अप्रैल ने आपरो पड़ोसी बूथ जावने राष्ट्र हित में वोट जरूर देवजो सा'
पाली का दूल्हा और महाराष्ट्र की दुल्हन
वायरल हो रहा ये कार्ड राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले कानाराम की शादी का है जो 26 अप्रैल को महाराष्ट्र की रहने वाली कोमल के साथ होगी।
यह भी पढ़ें : पूरे राजस्थान में इस शादी के कार्ड ने मचा दिया था तहलका, हिल गया था प्रशासन, दूल्हे को भरना पड़ा था भारी भरकम जुर्माना
वोट देने के बाद ही शुरू करेंगे वैवाहिक जीवन
दूल्हा कानाराम और दुल्हन कोमल ने न सिर्फ कार्ड में ये अपील करके सबको मतदान के लिए जागरूक किया है। बल्कि उन दोनों ने भी शपथ ली हैं कि वह फेरे होने के तुरंत बाद वोट डालने जाएंगे, उसके बाद ही अपना वैवाहिक जीवन शुरू करेंगे।
Published on:
02 Apr 2024 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
