
पाली विधानसभा से संभावित दावेदार पुखराज पटेल का विजन...
प्रदूषण :
-पाली विधानसभा में सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण की है। इसका समाधान करना पहली प्राथमिकता रहेगी। पाली में जितना उद्योग जरुरी है उतना ही किसान जरुरी है। उद्योगों ने सेंकड़ों-करोड़ों रुपए खर्च किए उसके बावजूद किसानों को कोई राहत नहीं मिली। अगर जनप्रतिनिधि बनने वाला व्यक्ति ईमानदारी से प्रयास करता तो पाली की ये हालत नहीं होती। मैं ये प्रयास करुंगा की 100 केएलडी के ऊपर की इण्डस्ट्रीज अपना खुद का आरओ लगावे। छोटी इण्डस्ट्रीज के लिए जो प्लांट उपलब्ध है उनको जीरो डिचार्ज करके छोटो उद्योगों को भी राहत देने का प्रयास किया जाएगा। मेराा प्रयास रहेगा कि उद्योग चले लेकिन किसानों का भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। साकादड़ा से निकलने वाले प्रदूषित पानी को भी बंद करवाया जाएगा।
उद्योग :
-पाली शहर में फूड पार्क (आयल मिल, आटा मिल व दाल मिल) व अन्य प्रकार के उद्योग लगवाने का प्रयास करेंगे।
हमारे पाली शहर के पास ही सुमेरपुर में सेंकड़ों मिल आयल व दलहन की है, लेकिन पाली के किसानों को भी माल वहां ले जाना पड़ता है। यहां से फ्रुड पार्क लगने से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा तथा मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा।
पेयजल :
-सिंचाई व पीने के पानी के लिए मेरा यह प्रयास रहेगा कि पाली विधानसभा में जितने भी बांध है उनकी भरवा क्षमता बढ़ाने का प्रयास रहेगा। साथ ही पाली शहर में रुडीप द्वारा हाल ही में लगाई गई पानी की पाइप लाइन से 24 घंटे पानी सप्लाई की स्कीम बनाई गई लेकिन पानी की उपलब्धता कहां से होगी इसकी कोई व्यवस्था नहीं दर्शाई गई है। मेरा यह प्रयास रहेगा कि इन्द्रा गांधी नगर का पानी जोधपुर से पाली लाने का रहेगा।
शिक्षा :
-पाली के बांगड़ कॉलेज में एमएससी खुलवाना
-कन्या महाविद्यालय में एमएससी, एमए व एम कॉम के सभी संकाय खुलवाना
-रोहट कॉलेज में सभी संकाय खुलवाना
चिकित्सा :
-बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों में सुधार जिससे मरीजों को अन्य जगह पर जाना नहीं पड़े
खेल :
-खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई खेलों की अकादमी व खेल स्कूल बनाने का प्रयास। जिससे खिलाडिय़ों को उच्च सुविधा मिल सके
-रोहट तहसील में जेतपुर को उप तहसील बनाने का प्रयास ताकि किसानों को उसका फायदा मिले
-पाली से जेतपुर, माण्डावास समदड़ी होते हुए बलोतरा जाने वाले मार्ग को स्टेट हाइवे बनाने का प्रयास रहेगा।
Updated on:
12 Oct 2018 04:21 pm
Published on:
12 Oct 2018 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
