
पाली विधानसभा से भाजपा से संभावित दावेदार राकेश भाटी
-प्रदूषण की समस्या का समाधान छह माह के भीतर किया जाना चाहिए।
-रोहट क्षेत्र के किसानों को फसलों का मुआवजा मिलना चाहिए।
-कपड़ा उद्योग के अलावा पाली व रोहट में अन्य उद्योग विकसित करना।
-रोहट के आसपास २५ हजार बीघा जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र हब बनाकर रोजगार के साधन मुहैया करवाए जा सकते हैं।
-व्यापारियों के लिए व्यापार के नियमों को आसान किया जाना चाहिए।
-बांगड़ अस्पताल में न्यूरो सर्जन, न्यूरो फिजीशियन, गायनिक महिला चिकित्सक, ओरथोपेडिक विशेषज्ञ, हार्ट सर्जरी विशेषज्ञ, केंसर रोग विशेषज्ञ, गुर्दा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति होनी चाहिए।
-महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुसार विषय खुलवाना एवं सीटों की संख्या बढ़ाने पर काम किया जाना चाहिए।
- रोहट के हर राजस्व गांवों में पानी की टंकी का निर्माण और हर घर में पानी का कनेक्शन उपलब्ध होना चाहिए।
-रोहट के हर राजस्व गांव में बच्चों के लिए हर स्कूल में १२वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था होनी चाहिए।
-शहर की कच्ची बस्तियों का समुचित विकास के लिए उनको पट्टे उपलब्ध करवाना और सरकारी योजना का उचित लाभ दिलवाया जाना चाहिए।
- जोधपुर से रोहट व पाली तक हिमालय का पानी पाइप लाइन से पाली तक लाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
-किसानों के खेतों में तारबंदी की व्यवस्था, फसलों को रोजड़ों के नुकसान से बचाने के लिए काम होना चाहिए।
-पाली व रोहट में विधायक सेवाकेन्द्र खोलना चाहिए। यहां आमजन की समस्याओं का समाधान होना चाहिए।
-महिलाओं के लिए महिला उत्थान केन्द्र खुलने चाहिए।
- पाली व जोधपुर के बीच एसी बसों का संचालन। विद्यार्थियों व दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क व्यवस्था होनी चाहिए।
-सिटी टैंक तालाब को पुन: एक कर उसकी सफाई करवाई जानी चाहिए तथा विधायक कोष से हैंगिंग ब्रिज बनवाया जाना चाहिए।
-धार्मिक एवं ज्ञानवद्र्धक पुस्तकों का नि:शुल्क अध्ययन हेतु वृद्धजन एवं युवाओं के लिए गं्रथालय खुलवाया जाना चाहिए।
-बांडी नदी के पुल को चौड़ाकर नया पुल बनवाया जाना चाहिए।
-शहरों में मोहल्लों के भीतर चलने वाले शराब ठेके हटवाए जाने चाहिए।
-पाली शहरवासियों को स्थानीय सीमा क्षेत्र में टोल टेक्स से छूट मिलनी चाहिए।
-युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाने चाहिए।
Published on:
11 Oct 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
