
प्रभारी मंत्री-प्रभारी सचिव का दौरा : सीएमएचओ, पीएमओ और नगर परिषद कमिश्नर समेत कई कार्मिकों को चार्जशीट
पाली। जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद और प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा का शनिवार का दौरा काफी तल्खियों भरा रहा। काम में लापरवाही और अनियमितताएं बरतने के आरोप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर पी मिर्धा, बांगड़ अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी अरोड़ा, नगर परिषद कमिश्नर आशुतोष आचार्य, रोहट, खारड़ा व जैतपुरा के चिकित्सा प्रभारियों को चार्जशीट दी गई है। रोहट का राजकीय कॉलेज बंद मिलने पर प्राचार्य समेत समूचे स्टाफ को भी चार्जशीट थमाकर वेतन से वसूली के आदेश दिए हैं।
यों लगी क्लास
-नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में सीएमएचओ आरपी मिर्धा चिकित्सा विभाग की उपलब्धियां गिनाई। मिर्धा के ठीक बाद मंच पर आए प्रभारी सचिव शर्मा ने सीएमएचओ से कहा कि आप झूठे आंकड़े गिना रहे हो, अस्पतालों में डॉक्टर ही समय पर नहीं पहुंच रहे तो फिर क्या मॉनिटरिंग कर रहे हो। उन्होंने कहा, जोधपुर से पाली आते वक्त तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया। तीनों में डॉक्टर नहीं मिले।
-जिला परिषद सभागार में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि वेंटिलेंटर के उपयोग के लिए पर्याप्त ऐनेस्थिेटक नहीं है। इस पर प्रभारी सचिव शर्मा ने कहा कि वेंटिलेटर के उपयोग में ऐनेस्थिसिया की कहां जरूरत रहती है। उन्होंने प्लाजमा देने के लिए पेशेंट को जोधपुर भेजने पर भी नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेज अगले तीन दिन में प्लाज्मा लेने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर हर हाल में कर लें।
-बांगड़ अस्पताल के पीएमओ डॉ. आरपी अरोड़ा को भी फटकारा कि आप कह रहे हैं बेड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तो फिर गैलेरी में बिठाकर मरीजों को ऑक्सीजन क्यों दी जा रही है। उन्होंरे ज्यादातर मरीजों को जोधपुर रेफर करने पर भी नाराजगी जताई। कहा, ऐसा मरीज जिसे यहां मैनेज किया जा सकता है, यहीं रखें।
-प्रभारी मंत्री ने जब मुख्य अस्पताल के अलावा शहरी अस्पतालों में उपलब्ध दवाइयों के बारे में पूछा तो सीएमएचओ ने कहा 305 दवाइयां मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस पर प्रभारी सचिव ने बीच में टोका, बोले, सोच समझकर बोलना। आप गलत आंकड़े बता रहे हो। सीएचसी में भी इतनी मात्रा में दवाइयां उपलब्ध नहीं है तो पीएचसी में कैसे मिलेंगी।
Published on:
04 Oct 2020 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
