26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखी पहल : कंकू पत्री के साथ मतदान का निमंत्रण, खुशियां हुई दोगुनी

Rajasthan assembly elections 2023 : पाली जिले के जोजावर के एक परिवार ने पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत शादी के कार्ड पर छपवाया जागरूकता का संदेश

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 08, 2023

अनोखी पहल : कंकू पत्री के साथ मतदान का निमंत्रण, खुशियां हुई दोगुनी

पाली जिले के जोजावर में एक परिवार ने राष्ट्रहित में मतदान करने का संदेश लिखवा कर शादी कार्ड से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश।

Rajasthan assembly elections 2023 :
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। लोकतंत्र के इस महाउत्सव में प्रशासन के साथ ही हर कोई शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर अपनी भागीदारी निभाने में जुटा है। चुनावों का असर शादी समारोहों में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे ही जोजावर गांव के लीलादेवी-सुरेशकुमार सेन दंपती ने राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान एवं प्रशासन के स्वीप कार्यक्रम से प्रेरित होकर अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर मतदान करने का संदेश छपवाकर अनोखी पहल की है।

सुरेशकुमार पुत्र मीठालाल सैन ने अपनी 75 वर्षीय बुजुर्ग माता कसुम्बीबाई, बड़े बेटे भैरूलाल, छोटे बेटे पिंटू पुत्रवधू सीमादेवी तथा रचना सहित परिजनों की सलाह से अपनी बेटी काजल की 23 नवंबर 2023 को होने वाली शादी के लिए छपवाए निमंत्रण पत्र पर राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान का चिन्ह एवं 25 नवंबर 2023 को आवश्यक मतदान करने का संदेश छपवाकर कार्ड तैयार करवाए हैं। इस पहल की सबने सराहना की।

पत्रिका के जागो जनमत अभियान से हुआ प्रेरित
राजस्थान पत्रिका में प्रतिदिन जागो जनमत अभियान तथा सरकार द्वारा मतदाता जागरूकता को चलाए जा रहे अभियान की खबरें प्रतिदिन पढ़ रहे हैं। वास्तव में एक-एक मत की ताकत को पहचानना जरूरी है तभी हम लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए शादी के कार्ड पर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित करवाया ताकि हम अपने मत का उपयोग करने के साथ औरों को भी प्रेरित कर सकें। -लीलादेवी-सुरेश कुमार सैन जोजावर (पाली)

मेरे यहां जितने भी कार्ड प्रिंट होने आएंगे सबको प्रेरित करेंगे
मतदाता जागरूकता को लेकर राजस्थान पत्रिका का प्रयास सराहनीय हैं। जागो जनमत अभियान के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। विवाह समारोह में मेरे यहां जितने भी कार्ड प्रिंट होने आएंगे सभी को इस अनूठी मुहिम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करूंगा। -सुरेद्रपालसिंह जोधा, ग्राफिक्स डिजाइनर जोजावर।