Rajasthan Assembly Elections 2023 : स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद
Rajasthan Assembly Elections 2023 : विधानसभा चुनाव 2018 में पाली जिले में प्रदेश का सबसे कम मतदान 65.42 प्रतिशत रहा था। पाली से अधिक मतदान प्रतिशत प्रदेश का 74.72 प्रतिशत रहा था। इस बार पाली के मतदाता लोकतंत्र में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने के लिए आतुर है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्वीप ने जागरूकता की कमान संभाल रखी है। व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्वीप की टीम रात-दिन जुटी है। जिलेभर में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम हो रहे है।
1506 बूथ पर रहा प्रदेश से कम मत प्रतिशत : पिछले विधानसभा चुनाव में जिले के 1729 बूथों में से 1506 बूथों पर प्रदेश से कम मतदान प्रतिशत रहा था। इनमें जैतारण विधानसभा के 220, सोजत के 231, पाली के 204, मारवाड़ जंक्शन के 290, बाली के 266 और सुमेरपुर विधानसभा के 285 बूथ थे जिन पर मतदान प्रतिशत प्रदेश के 74.72 प्रतिशत से कम रहा था।
जनमत को जगा रहा पत्रिका
राजस्थान पत्रिका ने मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए जागो जनमत अभियान चला रखा है। हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें और अच्छे लोगों को आगे लाने के उद्देश्य को लेकर पत्रिका हर गांव-ढाणी और शहर में अलख जगा रहा है। हर पंचायत पर मतदाताओें को शपथ दिलाई जा रही है। युवा हो या महिलाएं और बुजुर्ग, पत्रिका अभियान से हर कोई जुड़कर लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह दिखा रहा है।
हर मतदाता करे मतदान
स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि पाली जिले का मतदान प्रतिशत प्रदेश में सबसे अव्वल हो। इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। 25 नवम्बर को मतदान है। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। -नमित मेहता, जिला निर्वाचन अधिकारी, पाली
ये गतिविधियां जारीं
● शहर और ग्रामीण इलाकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया।
● श्रमिक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां।
● युवाओं को जागरूक बनाने के लिए स्कूल-कॉलेजों में निबंध, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता।
● 10 बूथ 10 दिन कार्यक्रम के तहत 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर जागरूकता।
● प्रवासी मतदाताओं से संवाद और प्रवासी संघों को प्रेरित करना।
● म्हारो पाली हरियाली पाली के तहत 40 हजार पौधों पर जागरूकता के स्टीकर लगाए।
हर बूथ पर नजर
पाली जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में 67.23 महिलाओं व 63.75 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया था। ट्रांस जेंडर का मतदान प्रतिशत 40 प्रतिशत रहा था। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप ने हर बूथ पर सक्रियता दिखाई है। 10 दिन 10 बूथ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को प्रेरित किया। इसके अलावा कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिह्नित किया गया है। उन पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। खासतौर से प्रवासियों पर भी पूरा फोकस किया है, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का उपयोग करें। हर बूथ पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।