
Confused about going to Canada: कनाडा जाना चाहते हैं, लेकिन परिजन नहीं मान रहे
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर के हत्या मामले में भारत पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद वहां पढ़ने गए और हाल ही में भारत आए लोग भविष्य को लेकर आशंकित है। कनाडा में पाली के फालना के मूल निवासी जिगर सोनीगरा पुत्र संजय सोनीगरा स्पलाई चैन मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे थे। वे जनवरी से 25 अगस्त को एक माह के लिए भारत आए थे। अभी पूणे में रह रहे जिगर ने बताया कि कनाडा अब वापस जाना है, लेकिन परिजन वहां के हालात को लेकर चिंतित है। वे कह रहे हैं अभी पांच-सात दिन इंतजार करों। हालात सामान्य होने पर ही जाना।
भारतीयों में नहीं तनाव
जिगर ने बताया कि मेरे परिचित जो भारत के है, वे इस समय कनाडा में है। उनसे बात होने पर बताया कि कनाडा में हालात सामान्य है। वहां रहने वाले सामान्य लोगों में तनाव नहीं है। कनाडा की ओर से भारतीय लोगों को वीजा देने पर कोई रोक नहीं है। भारत में जरूरत कनाडा के लोगों के आने पर रोक लगी है।
एक साल रहना है वहां
जिगर बताते हैं कि उनको अभी कनाडा में पीजी स्पलाई चैन मैनेजमेंट पूरा होने के बाद एक साल तक कार्य करना है। इसी कारण उनको वहां जाना है। इस समय कनाडा व भारत के बीच तनाव का माहौल होने के कारण परिजन उनको जाने से रोक रहे हैं। उनका सोचना है कि कही ऐसा नहीं हो कि मैं वहां जाऊं और हालात ओर बिगड़ जाए और फिर आने में परेशानी का सामना करना पड़े।
Published on:
23 Sept 2023 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
