22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जितेन्द्र पाल हत्याकाण्ड : धरना-प्रदर्शन की चेतावनी, हरकत में आया पुलिस प्रशासन

- कल बाली में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को लेकर हरकत में पुलिस प्रशासन- कलक्टर व एसपी ने बाली में ली विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 28, 2022

जितेन्द्र पाल हत्याकाण्ड : धरना-प्रदर्शन की चेतावनी, हरकत में आया पुलिस प्रशासन

जितेन्द्र पाल हत्याकाण्ड : धरना-प्रदर्शन की चेतावनी, हरकत में आया पुलिस प्रशासन

पाली। बाली में चिकित्साकर्मी जितेन्द्र मेघवाल की हत्या के बाद दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, बावजूद इसके मामला शांत नहीं हो रहा है। कुछ संगठनों ने तीस अप्रेल को बाली मुख्यालय पर इस मामले को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसको लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सोमवार को बाली पंचायत समिति सभागार में क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सामाजिक सदस्यों जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।

बैठक को संबोधित करते हुए ने जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि गोडवाड़ धरा में हमेशा शांति ,सद्भावना व सहयोग के लिए पहचानी जाती है, इस परंपरा को बनाए रखने में सभी सहयोग की भावना से काम करें। सभी को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर तनाव, वैमनस्य व सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए आगे आना चाहिए। जिससे गलत मानसिकता रखने वालों के मंसूबों पर पानी फिर सके। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि पुलिस किसी भी मामले में निष्पक्ष व तत्परता से कार्रवाई करने में पीछे नहीं रहेगी, कई बार तकनीकी कारणों से अपराधी तक पहुंचने में समय लग जाता है, इसका मतलब यह नहीं कि पुलिस उदासीन है। एसपी ने बताया कि बाली में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बैठकर अवांछित गतिविधियों के विरूद्ध कार्रवाई करेंगे।

बाली मुख्यालय में बैठकर अतिरिक्त जिला कलक्टर, एएसपी दोनों अधिकारी सामूहिक रूप से आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए यहां मौजूद रहेंगे। उन्होंने सामाजिक समरसता बढ़ाने का आह्वान किया। सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार रोकना को लेकर चर्चा की व बाहर से आकर कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने में पुलिस पीछे नहीं रहेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी ने बैठक का संचालन करते हुए अधिकारियों की भावना से उपस्थित सदस्यों को सकारात्मक तरीके से अवगत कराया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान उपखंड अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, पुलिस उप अधीक्षक अचल सिंह देवड़ा, विकास अधिकारी अतुल सोलंकी, तहसीलदार कन्हैया लाल मीणा, थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह देवड़ा इस दौरान बैठक में बाली, सादड़ी, रानी, सुमेरपुर क्षेत्रों से सामाजिक प्रतिनिधि, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

यह बोले परिहार
इस दौरान वकील मंडल के पूर्व अध्यक्ष अमृत परिहार ने बाली में 30 तारीख को किला मैदान में आंदोलन का आह्वान करने वालों को जनता को व मूक प्राणियों को आज के हालात में पानी की कमी का दोषी बताया। जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार सामाजिक समरसता को महत्वपूर्ण बताया इसके लिए सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर मूल सिंह राजपुरोहित श्रीसेला, शक्ति सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।