
राजकमल व्यास
पाली (pali)। बचपन से ही कुछ अलग कर गुजरने की चाह थी। पढ़ाई के साथ ही अपने शौक को भी जिंदा रखा। ड्राइंग तो बचपन से ही करती आ रही थी। फिर घर में कबाड़ (waste) पड़े सामान से घर को संवारने की मन में आई तो अनुपयोगी सामान को इंटीरियर डिजाइन ( interior design) के रूप में तब्दील करना शुरू कर दिया। आज पूरा घर ऐसी ही सजावटी सामग्री से सजा हुआ है, जिसे देखकर आभास भी नहीं हो पाता कि ये सभी सजावटी सामग्री अनुपयोगी सामान पर कलाकारी कर तैयार की गई है। हम बात कर रहे हैं पाली शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी मोनिका सोनगरा (Monika sonigara) की। मोनिका ने अपने अंदर के कलाकार को हमेशा जीवित रखा। पढ़ाई के साथ ही कलाकारी भी जारी रखी। खास बात ये कि उसने कहीं से भी ये कार्य नहीं सीखा, बल्कि खुद ही इसमें पारंगत हो गई। आज मोनिका पेंसिल व स्कैच से ड्राइंग बनाने में माहिर हो चुकी है। उसने अपनी इस ड्राइंग के जरिए राजस्थानी कला (Rajasthani arts) को भी जिंदा रखा।
राजस्थानी भंवई नृत्य कला को मान
मोनिका शीशे पर भी पेंटिंग करती है। उसने अपनी पेंटिंग में कलर के जरिए राजस्थानी नृत्य कला भंवई न ृत्य कला को भी प्रदर्शित किया है। इसके अलावा चार्ट पर भी पेंसिल व स्कैच से जो ड्राइंग बनाई है, उसमें अधिकतर राजस्थानी संस्कृति को ही प्रमुखता से स्थान दिया है।
कांच की बोतलों पर ट्रेडिशनल आर्ट, गमलों को भी निखारा
मोनिका ने अपनी इस कला में ट्रेडिशनल आर्ट को ही महत्व दिया। खाली पड़ी बोतलों को पेंट तो किया ही, उस पर धागों के जरिए तथा पिस्ते के खोल के जरिए डिजाइन कर नया स्वरूप दे दिया। वह फ्लॉवर पेंटिंग, पिस्ते के खोल से फ्रेम, मिठाई के बॉक्स पर पत्थरों से डिजाइन, केनवास पर पेंटिंग, पुराने मटके पर कांच के टुकड़ों से सजावट के साथ ही सजावटी फ्लॉवर पॉट बनाने में माहिर है।
- युवा वहीं करें, जो मन को भाए
बकौल मोनिका, पिता राजेन्द्र सोनगरा व माता सत्यप्रभा सोनगरा ने हमेशा मुझें मेरी रुचि के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। जब छोटी थी, तो पेंसिल व स्कैच लेकर कुछ न कुछ ड्राइंग तैयार करती रहती थी। फिर खराब पड़े सामान को नया रूप देना शुरू कर दिया तो घर से भी सपोर्ट मिला। दोस्तों ने भी हौसला बढ़ाया तो पूरा घर ही सजा डाला। अब मेरी इच्छा है कि मैं इस स्टार्टअप के रूप में शुरू करूं। युवा वर्ग से भी यहीं कहना चाहूंगी जिसमें रुचि हो, वहीं कार्य करना चाहिए। लगन से कार्य करने से सफलता जरूर मिलती है।
Updated on:
30 Mar 2022 12:22 am
Published on:
30 Mar 2022 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
