
एक रेस्टोरेंट का रसोई घर जांचते अधिकारी।
रेस्टरेेंट में खाना खाने जा रहे है तो सजग रहे। वहां का खाना स्वास्थ्य खराब कर सकता है। पाली में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व टीम ने तीन रेस्टोरेंट पर जांच की तो एक्सपायरी डेट का जूस, चटनी समेत अन्य खाद्य सामग्री मिली।
जिसे नष्ट करवाया गया। वहां सफाई भी नहीं थी। अनियमिताओं पर रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किए गए।
सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि शहर में संचालित रेस्टोरेंट एवं कैफे में जूस पीने से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी है। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण सिंह इंदा के साथ सेंटरों की जांच की गई।
जांच के दौरान टीम को जूस, चटनी एक्पायरी डेट के मिले। वहीं कुछ खाद्यान सामग्री में फंगस लगी थी। रसोई घर में सफाई नहीं थी। एक कैफे में फ्रीज बंद मिला। एक्सपायरी डेट की मिली खाद्यान सामग्री को नष्ट करवाया गया।
Updated on:
09 Oct 2024 08:29 pm
Published on:
09 Oct 2024 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
