23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : यहां तेज बारिश से सीवरेज की लाइन धंस गई, जमीन में पानी फैला तो दिल्ली से बुलाई टीम

संभाग व जिला अधिकारियों ने जायजा लेकर शुरू करवाया कार्य

2 min read
Google source verification
Watch Video : यहां तेज बारिश से सीवरेज की लाइन धंस गई, जमीन में पानी फैला तो दिल्ली से बुलाई टीम

पाली शहर के चामुंडा माता मंदिर के निकट सीवरेज लाइन को ठीक करने का कार्य करते कर्मचारी।

पाली शहर में वर्ष 2026 में सीवरेज का कार्य शुरू होने के बाद वह अब तक नासूर बन गई है। इस सीवरेज की 800 एमएम पाइप की मुख्य लाइन, जिसमे शहर का 60 फीसदी पानी आता है। वह शेखावत नगर चामुण्डा माता मंदिर के पास धंस गई थी। उसे ठीक करने के लिए दिल्ली से टीम बुलाई है। जिसने सोमवार शाम संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में दिल्ली की टीम ने रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया है। इसमे उम्मीद जताई जा रही है कि रात में नया पाइप डाल दिया जाएगा। उसके बाद आगे की लाइन से जोड़ा जाएगा। यह कार्य मंगलवार शाम तक पूरा होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि सीवरेज में पाइप लाइन धंसने की घटना पिछले साल रामदेव रोड पर भी हुई थी। उस समय करीब सात दिन तक कार्य करने के बाद लाइन ठीक हुई थी। इससे यह अंदाज लगाया जा सकता है कि शहर में सीवरेज का कार्य कितनी गुणवत्ता से किया है।

शहर में भर सकता था पानी

सीवरेज की लाइन धंसने के साथ ही शहर का सीवरेज से आ रहा पानी जमीन में फैलने लग गया। उससे क्षेत्र के मकानों के धंसने का भी खतरा था। दूसरा खतरा यह था कि पानी के रिवर्स जाने पर शहर की गलियों में गंदा पानी भर सकता था। जो पहले से भरे बरसाती पानी में मिलने पर क्षेत्र में जल स्तर बढ़ सकता था। इस कारण पता लगते ही पम्प लगाकर पानी को निकाला गया। वहां से अभी भी पम्प के माध्यम से पानी को नाले में डाला जा रहा है।

नगर परिषद ने भुगतान हीं नहीं किया

नगर परिषद की ओर से पिछले साल रामदेव रोड पर कार्य करने वाले कम्पनी को 13 माह गुजरने के बाद भी 7.50 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में एक बार तो कम्पनी ने इस बार आने से ही इनकार कर दिया था। इस पर कलक्टर ने बात कर भुगतान तत्काल करने को कहा। इसके बाद कम्पनी ने मशीनरी व कार्मिक पाली भेजे व कार्य शुरू किया।

पानी भराव से लीकेज हो गया

बरसाती पानी का भराव और सीवरेज लाइन पुरानी होने से उसमे रिसाव हो गया और लाइन धंस गई। अभी नई लाइन डालने के लिए खुदाई चल रही है। इसमे रात में नया पाइप लगाने की उम्मीद है।

-अशोक कुमार, आयुक्त, नगर परिषद, पाली