18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : रानीखेत एक्सप्रेस का इंजन हाफा : एक घंटे से ज्यादा देरी तक राजकीयवास में खड़ी रही ट्रेन, यात्री हुए परेशान

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को आगे के लिए किया रवाना

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 30, 2025

Watch Video : रानीखेत एक्सप्रेस का इंजन हाफा : एक घंटे से ज्यादा देरी तक राजकीयवास में खड़ी रही ट्रेन, यात्री हुए परेशान

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के राजकीयवास रेलवे स्टेशन के पास रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन हांफने के बाद खड़ी ट्रेन व पटरियों पर बैठे यात्री।

मारवाड़ जंक्शन(पाली)। पाली जिले के राजकीयावास रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे फाटक पर पाली की तरफ से आ रही रानीखेत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण इंजन हाफ गया, जिसके बाद ट्रेन को पुनःराजकीयवास रेलवे स्टेशन ले जाया गया। जहां पर काफी मशक्कत के बाद भी जब इंजन की मरम्मत नहीं हुई तो मारवाड़ जंक्शन से इंजन मंगवा कर ट्रेन को रवाना करके मारवाड़ जंक्शन पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार पाली की तरफ से आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस जब राजकीयावास रेलवे स्टेशन से आगे फाटक के पास पहुंची तो उसके इंजन में से धुंआ उठने लगा और इंजन हाफ गया, जिसके बाद ट्रेन को फाटक के पास रोका गया, काफी मशक्कत के बाद भी ट्रेन आगे नहीं बढ़ी जिसके कारण करीब 20 से 25 मिनट तक ट्रेन फाटक के पास खड़ी रही । जिसके बाद ट्रेन को पुनः बैक राजकीयवास रेलवे स्टेशन पर ले जाकर खड़ा किया गया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। राजकीयवास रेलवे स्टेशन पर काफी मशक्कत करने के बाद भी जब इंजन की तकनीकी खराबी सही नहीं हुई तो मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से इंजन को मंगवाया गया । जिस पर रानीखेत एक्सप्रेस के हांफे हुए इंजन को हटवा कर मारवाड़ जंक्शन से पहुंचे इंजन को ट्रेन से जोड़ कर मारवाड़ जंक्शन के लिए रवाना किया गया ।

करीब एक घंटे से ज्यादा देरी तक खड़ी रही ट्रेन

इंजन के हाफ जाने के कारण राजकीयवास स्टेशन पर यह ट्रेन करीब एक घंटे से ज्यादा देरी तक पड़ी रही, जिसके कारण कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए, ओर इधर उधर घूमते नजर आए । काफी देर तक ट्रेन के खड़े रहने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।