7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : लापरवाही : तेज वेग से बहती नदी में ट्रैक्टर पलटी खा गया, चालक ने कूदकर बचाई जान

पाली जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के कलाली गांव स्थित रेडियो नदी की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 12, 2024

Watch Video : लापरवाही : तेज वेग से बहती नदी में ट्रैक्टर पलटी खा गया, चालक ने कूदकर बचाई जान

रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के कलाली गांव स्थित रेडियो नदी में तेज वेग के साथ पानी में बहे ट्रैक्टर को जेसीबी की सहायता से बाहर निकालते ग्रामीण।

पाली जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के कलाली गांव के निकट गुरुवार को तेज वेग से बहती रेडियो नदी में एक ट्रैक्टर पानी में बहकर पलटी खा गया। जिससे ट्रैक्टर सवार काश्तकार ने कूद कर अपनी जान बचाई। उसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को बाहर निकाला।

कलाली निवासी रेवतराम देवासी गुरूवार को अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर अपने घर की तरफ आ रहा था कि कलाली में रेडियो नदी तेज वेग से बह रही थी। ट्रैक्टर चालक ने पानी में से ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान बीच रास्ते में ट्रैक्टर पानी के तेज वेग को झेल नहीं पाया और पानी के बहाव के कारण पलटी खा गया। जिससे ट्रैक्टर रेडियो पुल के नीचे पानी में पलटी खा गया। पलटी खाते ही ट्रैक्टर चालक रेवतराम ने कूदकर अपनी जान बचाई। उसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।