
हेमावास में पानी आने की जगी आस, बाणियावास बांध पर जमकर बरसे मेघ
पाली। भाद्रपद मास में इन्द्र की मेहर से जल संकट के दौर में पाली जिले को थोड़ी राहत मिली है। भगवान गजानन के विसर्जन के दिन अनन्त चतुर्दशी पर रविवार को पाली के निकट बाणियावास व जोगड़ावास बांध पर मेघों ने जमकर पानी बरसाया। जिले बाणियावास बांध पर सुबह आठ बजे तक 160 एमएम और जोगड़ावास प्रथम बांध पर 103 एमएम बरसात दर्ज की गई। पाली के निकट 7.50 फीट क्षमता के जोगड़ावास बांध का गेज 5.51 फीट पर पहुंच गया और उसमें जलआवक जारी थी। इस बांध में 24 घंटों में करीब 1 मीटर पानी की आवक होने से 47.01 एमसीएफटी पानी हो गया। इसी तरह बाणियावास बांध का गेज 4.85 से बढकऱ 6.70 (125.590 एमसीएफटी) पर पहुंच गया। जोगड़ावास बांध 1.99 फीट ओर पानी की आवक हुई है। बाणियावास व जोगड़ावास बांध के ओवरफ्लो पर हेमावास बांध में पानी आने की आस है। इधर, जोगड़ावास द्वितीय बांध का गेज भी 1.25 मीटर से बढकऱ 1.52 मीटर पर पहुंच गया।
मारवाड़ में सबसे अधिक बरसात
जिले में शाम पांच बजे बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बरसात मारवाड़ जंक्शन तहसील में दर्ज की गई। वहां 93 एमएम बरसात हुई। सिंचाई विभाग के अनुसार पाली में 38, बाली में 11, देसूरी में 17, रोहट में 22, सोजत में 90, जैतारण में 26 रायपुर में 11 रानी में आठ व सुमेरपुर में तीन एमएम बरसात दर्ज की गई। जवाई बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बरसात नाम मात्र की होने के कारण अभी उसमें केवल सेई से छोड़ा जा रहा पानी ही मंथर गति से पहुंच रहा है।
बांधों पर इतनी हुई बरसात
जिले के बांधों पर भी बरसात दर्ज की गई। इनमें जवाई पर महज चार एमएम बरसात हुई। वहीं सेई पर तीन एमएम पानी बरसा। इसके अलावा हेमावास पर 12, सरदारसमंद पर 29, खारड़ा पर 10, गिरोलिया पर 6, रायपुर लूणी पर 9, गिरीनंदा पर 44, कंटालिया पर 20, राजसागर चौपड़ा पर 5, सिरियारी पर 19, गजनई पर 15, फुलाद पर 19, मीठड़ी पर 8, दांतीवाड़ा पर 12, सादड़ी पर 8, काणा पर 4, मुथाणा पर 6 व कोट बांध पर 10 एमएम बरसात दर्ज की गई।
खारड़ा बांध में पानी की आवक
रोहट क्षेत्र के खारड़ा बांध की नहर में रविवार को पांच फीट गेज के साथ पानी की आवक शुरू हुई। जाडन, मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में बरसात से यह पानी आ रहा है।
बांधों की यह है स्थिति (फीट में)
जवाई : 15.85 (1012.28 एमसीएफटी)
सेई : 3 मीटर (453.30 एमसीएफटी)
हेमावास : 11.30 (13.53 एमसीएफटी)
सरदारसमंद .: 9.20 (92.40 एमसीएफटी)
खारड़ा : 4.50 (20.27 एमसीएफटी)
बाणियावास : 6.70 (125.59 एमसीएफटी)
जोगड़ावास प्रथम : 5.51 (47.01 एमसीएफटी)
जोगड़ावा द्वितीय : 4.99
मीठड़ी : 3.05
कंटालिया : 1.90
Published on:
20 Sept 2021 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
