25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समय पर नहीं पहुंच पा रहे पानी के बिल, लोग लगा रहे जलदाय कार्यालय के चक्कर

-विभाग ने मार्च-अप्रेल के बिल दिए साथ और बांट नहीं सका-शहर में 42 हजार में से करीब 15 हजार से अधिक बिल बंटने अभी तक शेष

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 29, 2021

समय पर नहीं पहुंच पा रहे पानी के बिल, लोग लगा रहे जलदाय कार्यालय के चक्कर

समय पर नहीं पहुंच पा रहे पानी के बिल, लोग लगा रहे जलदाय कार्यालय के चक्कर

पाली। जलदाय विभाग की लापरवाही व लेटलतीफी का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। एक तरफ आरयूआइडीपी की नई पाइप लाइन डालने के बाद बिलों की राशि बढ़ गई है। वहीं विभाग की ओर से बिल वितरण तक समय पर नहीं करवाए जा रहे है। विभाग की ओर से इस माह मार्च-अप्रेल माह के बिल वितरित किए जाने थे, लेकिन शहर के करीब 42 हजार घरों में से अभी तक 15 हजार से अधिक घरों तक बिल नहीं पहुंचे है। बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 28 जुलाई की गई थी। इस कारण बुधवार को लोग विभाग के चक्कर लगाते रहे। इसके बाद आनन-फानन में विभाग ने बिल जमा कराने की तिथि दूसरी बार बढ़ाकर 10 अगस्त की है।

ठेकेदार बदला, परिणाम नहीं सुधरा
जलदाय विभाग के बिलों को ठेके के आधार पर वितरित किया जाता है। इससे पहले जिस ठेकेदार के पास कार्य था। उसकी बिल समय पर नहीं देने की शिकायत आ रही थी। इस पर विभाग ने इस माह बिल वितरण का ठेका दूसरे व्यक्ति को दिया, लेकिन स्थिति पहले से अधिक खराब हो गई और पूरे माह में भी बिल वितरित नहीं हो सके।

शहर के कई क्षेत्रों में नहीं बंटे बिल
शहर की कई कॉलोनियों में बिल नहीं बांटे जा सके है। इनमें राजेन्द्र नगर, रामदेव रोड, महात्मा गांधी कॉलोनी, रजत नगर, पंचम नगर, लेबर कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी विस्तार, बापू नगर, बापू नगर विस्तार, आनन्द नगर, शिव नगर, नया बस स्टैण्ड के पीछे व आस-पास का क्षेत्र, आशापुरा नगर, बजरंग वाडी सहित कई क्षेत्रों में बिल नहीं दिए गए।

एक बिल के देते है पौने दो रुपए
बिल वितरण करने वाले को जलदाय विभाग की ओर से 2.75 रुपए की राशि का भुगतान किया जाता है। इसके बावजूद वितरण करने वाले लापरवाही बरतते हैं। इसी का परिणाम यह निकला कि इस बार विभाग को दूसरी बार बिल वितरण की तिथि बदलनी पड़ी। अभी तक बिल भी करीब 12 हजार ही हमा हुए है।

बिल वितरण में रही परेशानी
इस बार बिल वितरण में परेशानी आई थी। इस कारण पहले तिथि बढ़ाकर 28 जुलाई की थी। अब इसे बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया गया है। बिल का वितरण जल्द करवा दिया जाएगा। -शोभा कुमारी, सहायक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पाली