
अब वाटर ट्रेन से पाली में जोधपुर से पहुंचेगा पानी, व्यवस्थाएं देखी
पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने रेलवे से 15 अप्रेल के बाद पानी परिवहन कर पाली में पानी खाली करने से संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को पाली में जोधपुर से रेल परिवहन कर पानी लाकर खाली करने के लिए बनाई गई डिग्गी देखी। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से रेलवे के वैगन खाली करने के लिए व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को ट्रेक पर साफ सफाई व डिग्गी की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल के बाद रेल द्वारा पानी परिवहन कर जोधपुर से पाली लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार फेरों में लगभग 8 से 10 एमएलडी पानी पाली लाकर होदियों के जरिए डिग्गियों में भरा जाकर सप्लाई किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कंटजेंसी एवं डीएफटी योजना के तहत जल योजनाओं के कार्य स्वीकृत किए गए है, जिनमें हैण्डपम्प ट्यूबवेल एवं पारम्परिक जल स्त्रोतों से पानी की सप्लाई देने के कार्य स्वीकृत किए है। जिनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके है शेष कार्य भी 15 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पाली शहर की कच्ची बस्तियों एवं आवश्यकता वाले मौहल्लों में सिनटेक्स की टंकिया जिनमें टूटियां लगी है, रखवाई जा रही है। इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इस मौके पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर, अधिशासी अभियंता कानसिंह राणावत, सहायक अभियंता शोभा चौहान मौजूद रहे।
पानी का मितव्ययता से उपयोग की अपील
उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिले में पानी की उपलब्धता की कमी को देखते हुए मितव्ययता से पानी का उपयोग करें। व्यर्थ में पानी बर्बाद नहीं करें और कही भी पानी व्यर्थ बहता दिखे तो उसकी सूचना संबंधित जलदाय विभाग के अभियंता व कंट्रोल रूम में दें।
Published on:
30 Mar 2022 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
