पालीPublished: Nov 15, 2023 11:11:19 am
rajendra denok
Weather Update : जिले में सुबह व शाम को सर्दी का अहसास, बादल छाए, सर्दी बढ़ी
Weather Update : दिवाली गुजरते ही मौसम ने भी पलटा खाया। सर्दी का अहसास शुरू हो गया। पाली जिले में सुबह व शाम को सर्दी के कारण पंखों की रफ्तार कम हो गई है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में अभी मौसम शुष्क ही रहेगा। तापमान में भी अधिक बदलाव नहीं आएगा। पाली का अधिकतम तापमान मंगलवार को 29 डिग्री व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार तो यह समय सर्दी का नहीं है। सर्दी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर आने के बाद से रहती है। उधर, पाली में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।