
,
IMD alert : राजस्थान में चल रहे आंधी-बारिश के दौर के बीच अगले 10 दिन मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, इसे देखते हुए मौसम विभाग ने नई चेतावनी दी है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन तक आंधी-अंधड़ का दौर जारी रहेगा और उसके बाद तापमान फिर से 45 डिग्री के पार पहुंचेगा। इसी बीच नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 22 मई से शुरू होगा और चार से पांच दिन तक राजस्थान के अधिकतर जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है।
19 से 21 तक तापमान 45 के पार
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो 17 मई की दोपहर बाद बीकानेर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा, जिसके चलते देर रात तक मौसम में परिवर्तन दिखाई दे सकता है। जबकि 18 मई को भरतपुर और अलवर में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में बदलाव की बात करें तो 19 मई से गर्मी की सितम शुरू होगा और तापमान 45 डिग्री के पार जाएगा। राजस्थान के धोरे एक बार फिर से भट्टी की तरह तपेंगे। हालाकि गर्मी 21 मई तक ही अपना रंग दिखा सकेगी।
22 से नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 22 मई से राजस्थान और उसके आसपास के हिस्सों में नए पश्चिमी विक्षोभ से परिसंचरण तंत्र बनेगा, जिसके चलते चार से पांच दिन तक तेज आंधी और बारिश की संभावना है। उधर, 25 मई से नौतपा की शुरू होगा और ऐसे में पहले दिन गर्मी का असर कुछ कम रहेगा। हालाकि 26 मई से फिर गर्मी का जोर बढ़ेगा और मई के अंत में गर्मी पीक पर होगी। उस दौरान कई जिलों में रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी पड़ सकती है।
आज इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, श्रीगंगानगर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी और झोंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
Published on:
17 May 2023 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
