9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CM गहलोत ने दी जोधपुर को जादू की झप्पी, यहां का पिटारा रह गया खाली

-मारवाड़ को मिली कई सौगातें

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 11, 2023

CM गहलोत ने दी जोधपुर को जादू की झप्पी, यहां का पिटारा रह गया खाली

CM गहलोत ने दी जोधपुर को जादू की झप्पी, यहां का पिटारा रह गया खाली

rajasthan budget 2023 : पाली/जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने गृह जिले को एक के बाद एक के बाद एक कई तोहफे बजट में दिए। उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के अंतिम बजट में पूरे मारवाड़ पर विशेष ध्यान दिया। जोधपुर में मेडिकल और दिव्यांग यूनिवर्सिटी, जैविक पार्क, बाड़मेर में 1100 मेगावाट का पावरप्लांट तथा जालोर में मेडिकल कॉलेज जैसी घोषणाएं प्रमुख है।

संभाग के सिरोही, जैसलमेर और पाली को भी सौगातें मिली है। हालांकि, फलोदी और बालोतरा को जिला बनाने और जोधपुर में मेट्रो की मुराद पूरी नहीं हो पाई पर शेरगढ़ और बाप को नगरपालिका बनाया गया है । 75 करोड़ रुपए की लागत से शहीद मेजर शैतान सिंह स्मारक व म्यूजियम बनाने, पंद्रह करोड़ की लागत से डाक बंगला बनाने, 10 करोड़ में तारामंडल, शेरगढ़-बिलाड़ा में औद्योगिक क्षेत्र और कायलाना-सुरपुरा बांध में एडवेंचर टूरिज्म डवलपमेंट सहित कई घोषणाएं प्रमुख है।

6 यूनिवर्सिटी पहले से, दो और मिलीं
पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर अब उच्च शिक्षा का हब बन गया है। यहां जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, पुलिस विश्वविद्यालय और विधि विश्वविद्यालय समेत कई अन्य उच्च शिक्षा संस्थान संचालित है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बजट घोषणा में जोधपुर को मेडिकल और दिव्यांग यूनिवर्सिटी का तोहफा दिया है। इससे जोधपुर उच्च शिक्षा का हब बन गया है। यहां आइआइटी, फैशन टेक्नोलॉजी और फिनटेक जैसे संस्थान भी महत्वपूर्ण है। मेडिकल यूनिवर्सिटी से जोधपुर संभाग के युवाओं को चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

दो नगर पालिकाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेरगढ़ और बाप को नगर पालिका बनाने का भी बजट में एलान किया।

संस्कृत को बढ़ावा
मुख्यमंत्री गहलोत ने पाली में संस्कृत महाविद्यालय की घोषणा की है। संस्कृत को बढ़ावा मिलेगा।

जोधपुर - मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, तारामंडल, विवेकानंद यूथ हॉस्टल, साइंस पार्क, साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर, गोल्फ कोर्स, कायलाना-सुरपुरा बांध इको एडवेंचर, कोमल कोठारी सम्मान

पाली -संस्कृत महाविद्यालय, हेमावास बांध में इको टूरिज्म, रानी में कन्या महाविद्यालय

जालोर - मेडिकल कॉलेज, आहोर को नगरपालिका, भीनमाल में एडीएम कॉलेज, सांचौर शहरी जलदाय योजना, बोरला तालाब का विकास।

सिरोही- आबू रोड में कैंप कोर्ट, माउंट आबू में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास, संस्कृति महाविद्यालय

बाड़मेर- 1100 मेगावाट पावर प्लांट, वेद विद्यालय, बालोतरा में होम्योपेथी कॉलेज

जैसलमेर- वैदिक स्कूल