रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक महिला को चलती ट्रेन से उतरना भारी पड गया। आरपीएफ उपनिरीक्षक भोमाराम मीणा ने बताया कि रिश्तेदार को छोड़ने आई एक महिला रानीखेत ट्रेन के कोच में अपने रिश्तेदारों के साथ थी। इस दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो गई। चलती ट्रेन से महिला ने नीचे उतरने का प्रयास किया। इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और उसका पैर प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच फंस गया। घटना के दौरान पास में ही गश्त कर रहे आरपीएफ जवान सुनील ने भाग कर महिला को पकड़कर प्लेटफॉर्म की और खींचा। इससे महिला की जान बच गई। पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना में महिला को हल्की चोटे आई। इसके बाद महिला को घर के लिए रवाना किया गया।