15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब क्या होगा कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों का

- कम्प्यूटर साइंस के 123 विद्यार्थियों की नहीं हुई परीक्षा- अगली कक्षा में बैठें या क्या करें इसको लेकर विद्यार्थी असमंजस में

2 min read
Google source verification
What will happen to computer science students

अब क्या होगा कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों का

ओम टेलर
पाली. कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कर बेहतर भविष्य का सपना संजोने वाले सैकड़ों विद्यार्थी इन दिनों भविष्य को लेकर आशंकित है। स्थिति यह है कि कॉलेजों में नया सत्र शुरू हो गया है, लेकिन वर्ष 2017-18 सत्र के विद्यार्थियों के जेएनवीयू ने एग्जाम तक नहीं कराए हैं। ऐसे में विद्यार्थी असमंजस के दौर से गुजर रहे हैं। वे परीक्षा का इंतजार करें या अगली कक्षा में बैठकर पढ़ाई करे। शहर के बांगड़ कॉलेज, सज्जन कॉलेज व फालना स्थित कॉलेज में 123 विद्यार्थियों को कप्यूटर साइंस में एमएससी, पीजीडीसीए की परीक्षा होने का इंतजार है। अभी तक इन विद्यार्थियों की थ्योरी व प्रेक्टिकल परीक्षा नहीं हुई है। जबकि कॉलेजों में जुलाई से नया सत्र शुरू होते ही कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है।
शुरू से ही लेट चल रहे है
अजमेर विश्वविद्यालय से इन कोर्स को जेएनवीयू में मर्ज किया गया। इसके बाद से एग्जाम देरी से हो रहे हैं। कोशिश करेंगे कि सितम्बर अंत तक इन विद्यार्थियों के एग्जाम करवा सके।
जेताराम विश्नोई,
परीक्षा नियंत्रक, जेएनवीयू
इतने विद्यार्थी
बांगड़ कॉलेज
एमएससी कम्प्यूटर साइंस (प्री) - 12
एमएससी (फाइनल) - 09
पीजीडीसीए - 07
एसपीयू कॉलेज फालना
एमएससी कम्प्यू. साइंस (प्री) - 17
एमएससी (फाइनल) - 16
बीएससी प्रथम वर्ष - 14
बीएससी द्वितीय वर्ष - 07
बीएससी तृतीय वर्ष - 16
सज्जन कॉलेज पाली
एमएससी कम्प्यू. साइंस (प्री) - 12
एमएससी (फाइनल) - 9
पीजीडीसीए - 4
&सत्र 2017-18 खत्म हो गया है और नया सत्र शुरू हो गया लेकिन अभी तक हमारे गत सत्र के एग्जाम तक नहीं हुए। ऐसे में परेशान है कि कब एग्जाम होंगे व कब रिजल्ट आएगा।
खुशबू शर्मा, एमएससी-प्री
&कॉलेज प्रशासन की लापरवाही विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है। हमें अभी तक एग्जाम का इंतजार है। हम आगे की पढ़ाई कब शुरू करेंगे यह सोचकर ही परेशान हो जाते है।
पल्लवी यादव, एमएससी-फाइनल
&कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से हमारे भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। समय पर एग्जाम नहीं होने से काफी परेशान है। कई बार समस्या बता चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
नीलम गोयल, एमएससी फाइनल
&सत्र खत्म हो गया, लेकिन एग्जाम नहीं हुए। अब तो इस इंतजार में है कि जल्द एग्जाम हो और रिजल्ट आए तो हम आगे की तैयारी करें।
शुभम गुर्जर, एमएससी फाइनल