15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : नकारा नेटवर्क से अटक रहा गरीबों का गेहूं, उपभोक्ता परेशान

-पाली जिले के शेखावास ग्राम पंचायत का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 20, 2019

VIDEO : नकारा नेटवर्क से अटक रहा गरीबों का गेहूं, उपभोक्ता परेशान

VIDEO : नकारा नेटवर्क से अटक रहा गरीबों का गेहूं, उपभोक्ता परेशान

पाली/मांडा। जिले के शेखावास ग्राम पंचायत में वितरण होने वाला दो गांव का गेहूं नेटवर्क के नाकारा होने के कारण अटका हुआ है। पॉस मशीन पर नेटवर्क की समस्या के कारण उपभोक्ताओं का राशन नहीं मिल पाता है। शेखावास ग्राम पंचायत उपसरपंच रामलाल सीरवी, सज्जन सिंह राजपुरोहित, वार्डपंच सोहनलाल गोडाणसा, पप्पू महाराज त्रिवेदी, पूर्व सरपंच नाथुवन राजयोगी, ने कई बार दूरसंचार कंपनियों के अधिकारियों को सूचित किया। मोबाइल टावर लगाने के लिए निवेदन किया। ब्लॉक स्तर तक ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन नेटवर्क की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पा रहा है।

समाजसेवी सज्जन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरपंच भवानी कंवर राजपुरोहित ने काफ ी प्रयास किया। टावर भी लगवाए लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों का उचित मूल्य दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है। रविवार से मंगलवार तक सेखावास ग्रामीणों को गेहूं वितरण में आ रही बाधा के कारण उचित मूल्य की दुकान से पॉस मशीन को बस स्टैंड पर ले जाकर लगभग पूरे दिन की मशक्कत के बाद 5 ग्रामीणों के राशन दिया जा सका।

मोबाइल टावर आवश्यक
टॉवर लगाने पर कंपनी को उचित किराए पर भूमि उपलब्ध करवाई जा सकती है। शेखावास ग्राम पंचायत के लगभग आसपास के तीन-चार गांव के अंदर किसी भी कंपनी का एक मोबाइल टावर आवश्यक है। -भवानी कंवर राजपुरोहित, सरपंच, शेखावास ग्राम पंचायत

नेटवर्क नहीं मिलने से परेशानी होती है
नेटवर्क कमी के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उचित मूल्य की दुकान से पोस मशीन को नेटवर्क दिलाने के लिए लगभग एक किलोमीटर दूर ले जाया जाता है। वहां लगभग 1 घंटे में दो या तीन उपभोक्ताओं का राशन वेरीफाई हो सकता है। राशन वेरीफाई ना करें तो भुगतान हमें करना पड़ता है। -बुधाराम, राशन डीलर, शेखावास ग्राम पंचायत