चक्रवाती बारिश का असर हाइवे पर भी दिखा। जयपुर-अहमदाबाद फोरलेन पर बिरामी के निकट पानी वेग से बहता रहा, जिसके चलते दोपहर में यातायात रोक दिया गया। जोधपुर से अहमदाबाद रूट पर चलने वाली बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ। जयपुर से आने वाले वाहनों को बर से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया। वहीं गुजरात से आने वाले वाहनों को भी सुमेरपुर से पहले रोक लिया गया। इधर, हाइवे पर यातायात रुकने से वाहन चालक परेशान रहे। सबसे ज्यादा दिक्कत बसों व कारों में सफर करने वाले यात्रियों को उठानी पड़ी। सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई ने बताया कि बारिश ज्यादा होने के कारण हाइवे पर पानी वेग से बहता रहा। एहतियातन वाहनों का संचालन रोका गया।
इधर, बिपरजॉय तूफान व तेज बारिश के चलते जोधपुर से साण्डेराव के पास बिरामी टोल पर नदी बहने के कारण सड़क मार्ग क्ष्रतिग्रस्त हो गया। इससे साण्डेराव से होकर सिरोही, आबूरोड, अहमदाबाद आदि स्थानों के लिए जाने वाली बसों का रविवार को संचालन नहीं हो पाया। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा व उन्हें अन्य साधनों से अपना सफर करना पड़ा। रोडवेज जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक उम्मेदसिंह ने बताया कि इस रूट के सोमवार को भी सुचारु होने की उम्मीद नहीं है, इसलिए सोमवार को भी इस रूट पर बसों का संचालन नहीं होगा। रूट सुचारु होने व प्रशासन की अनुमति मिलने पर ही बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।