20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनदेखी : सोजत में आखिर कब बनेगी सर्विस रोड़

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से क्षैत्रवासियों में रोष

2 min read
Google source verification
sojat news

सोजत. शहर को दो भागों में विभक्त करने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ अभी भी सर्विस रोड आधी अधूरी पड़ी है। इसके चलते कई दुघर्टना हो चुकी हैं। लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेग रही है। ज्ञातव्य है कि इस अधुरी सम्पर्क सड़कों का कार्य पूर्ण करने को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा कई मर्तबा उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन आवश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। सम्पर्क सड़क का कार्य धीमी गति से रुक रुक कर चल रहा है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।

पिछली बारिश के बाद हाइवे के दोनों तरफ पानी की निकासी न होने से आस पास की कई बस्तियां जलमग्र हो गई थी। इस समस्या को लेकर कई बार लोगों ने आक्रोश जताने के बाद एलएनटी कंपनी द्वारा डेनेज सिस्टम के तहत सड़क के दोनों तरफ कार्य शुरू किया जो कछुआ चाल के चलते आज दिन तक रुक-रुक कर चल रहा है।

सांसद के वादे अधूरे

केन्द्रीय राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी द्वारा इच्छापूर्ण बालाजी व गंगा पेट्रोल पम्प जाने वाले मार्ग पर दो अंडरपास बनाने की घोषणा की थी। लेकिन उनका वादा आज दिन तक पूरा नहीं हो पाया है।

विधायक की उपेक्षा से रोष

क्षेत्रीय विधायक संजना आगरी से भी सम्पर्क सड़क के अधूरे कार्य को पूर्ण करने की उपेक्षा नागरिकों को हैरान करने वाली है। विधायक द्वारा भी कोई रुचि नहीं दिखाने से क्षेत्रवासियों में रोष बढ़ रहा है। इस समस्याओं को लेकर डी.आर. सिन्दल, जगदीश परिहार, शंकरलाल मेघवाल, पार्षद जुल्फिकार अली, विमला सिंघाडिय़ा, राजकुमार टांक, ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेज शीघ्र सम्पर्क सड़के व ड्रेनेज सिस्टम कार्य पूर्ण करवाने की मांग की है।

दो हादसों में दो घायल

तखतगढ़. थाना क्षेत्र के कोसेलाव मार्ग एवं जालोर रोड पर दो हादसों में दो जने घायल हो गए। नोवी निवासी रुकमणी देवी बाइक से कोसेलाव से नोवी जा रही थी। इस दौरान कोसेलाव-राजपुरा मार्ग पर बाइक से गिरकर वह घायल हो गई। इसी प्रकार, राष्ट्रीय राजमार्ग 325 जिला सरहद पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ऊण जालोर निवासी वचनाराम मीणा घायल हो गए। मीणा गौतम ऋषी के मेले से आ रहा था।