
पाली. सर्दी के सीजन में लंबी दूरी की ट्रेनों में एडवांस बुकिंग हो गई है। खासतौर से दिसम्बर माह में ज्यादातर ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध नहीं हो रही है। सर्दी को हेल्दी सीजन माना जाता है। वहीं दिसम्बर में विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश होने और साल का अंतिम सप्ताह होने के कारण पर्यटक स्थलों पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है। कोरोना के बाद इस साल नए स्वागत का उत्साह देखा जा रहा है। पाली से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12479 सूर्यनगरी एक्सप्रेस में पाली मारवाड़ स्टेशन से मुंबई के लिए 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक किसी भी श्रेणी में बर्थ उपलब्ध नहीं है। जोधपुर से बान्द्रा तक 935 किमी के सफर में यह ट्रेन 15 स्टेशनों पर ठहरती है। इसी तरह गाड़ी संख्या में 12479 रणकपुर एक्सप्रेस में भी 21 दिसम्बर से 2 जनवरी 2023 तक किसी भी श्रेणी कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। हिसार-बान्द्रा एक्सप्रेस में भी दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। गाड़ी संख्या 16311 श्रीगंगानगर-केच्चुवेली एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों की भी यही हालत है। मारवाड़ जंक्शन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22452 चंडीगढ़-बान्द्रा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12990 अजमेर-दादर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा अरावली एक्सप्रेस भी दिसम्बर माह में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहींं हो पा रही है। गाड़ी संख्या 25014 रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस में 1 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक प्रतीक्षा सूची चल रही है।
19 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त कोच: डीआरएम
जोधपुर मंडल की डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 19 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी करने का निर्णय लिया है। जोधपुर मंडल की गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 दिसम्बर 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 दिसम्बर से 1 जनवरी 2023 तक 2 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी। गाड़ी संख्या 12479/12480 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 3 दिसम्बर से 2 जनवरी 2023 तक और बान्द्रा टर्मिनस से 4 दिसम्बर से 3 जनवरी 2023 तक 2 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी।
इन ट्रेनों में भी बढ़ाए कोच
गाडी संख्या 20483/20484 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
गाडी संख्या 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर
गाडी संख्या 14801/14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर
गाडी संख्या 12465/12466 इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस
गाडी संख्या 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर
गाडी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर
गाडी संख्या 22473/22474 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक
गाडी संख्या 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर
गाडी संख्या 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर
गाडी संख्या 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर
गाडी संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर
गाडी संख्या 14804/14803 साबरमती-जैसलमेर-साबरमती
गाडी संख्या 14819/14820 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर
गाडी संख्या 22475/22476 हिसार-कोयम्बटूर-हिसार
गाडी संख्या 20487/20488 बाडमेर-दिल्ली-बाड़मेर
गाडी संख्या 20489/20490 बाडमेर-मथुरा-बाड़मेर
गाडी संख्या 14807/14808 भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी
तत्काल का विकल्प खुला हुआ है
जिन लंबी दूरी की ट्रेनों में नोरूम और लंबी प्रतीक्षा सूची है, उनमें बर्थ पाने के लिए अब तत्काल श्रेणी का विकल्प बचा हुआ है। इस श्रेणी में टिकट लेने के लिए ज्यादा किराया देना होता है। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बर्थ मिलती है।
Published on:
28 Nov 2022 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
