
पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
Murder of Husband in Pali City :पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरंग बाडी में रविवार सुबह एक युवक का शव किराए के घर के चौगान में खून से लथपथ मिला। जिसके सिर पर पत्थर से कई वार करने के निशान भी मिले थे। हत्या का शक म़ृतक की पत्नी पर जताया जा रहा था। वहीं घटना के बाद से वह फरार भी थी और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
इधर, पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार रात को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। शहर में हुए इस ब्लांइड मर्डर का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। हत्या की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। उसने पति के सिर पर पत्थर मारकर हत्या करना स्वीकार किया है।
पाली एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया रविवार सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस थाना कोतवाली को सूचना मिली कि बजरंग बाड़ी में चम्पालाल राव के मकान में रहने वाले किराएदार पूराराम उर्फ पूरण (26) पुत्र लछाराम मीणा का शव खून से लथपथ पड़ा है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस उपधीक्षक पाली शहर जितेन्द्रसिंह राठौड़ व थानाधिकारी अनिल कुमार की ओर से ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश के लिए टीम का गठन किया गया। मौके पर एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए।
मृतक के भाई निम्बाराम की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मौके पर मृतक की पत्नी नहीं मिलने पर व मोबाइल फोन बंद पाए जाने पर टीमों ने तलाश कर आरोपी पत्नी को दस्तयाब किया। पुछताछ में उसने पति के सिर पर पत्थर मारकर हत्या करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने संतोष 23 पत्नी पूराराम मीणा निवासी केसर नगर गांव कुलथाना पुलिस थाना रोहट हाल बजरंगबाड़ी पाली को गिरफ्तार किया है।
रात को हुआ झगडा तो कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक और उसकी पत्नी संतोष बजरंग बाड़ी पाली में रहते थे। वही मजदूरी का कार्य करते थे। पडोसियों से पुछताछ में सामने आया कि मृतक व उसकी पत्नी आए दिन शराब पी कर झगड़ा करते थे। शनिवार रात को भी दोनों में काफी झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक पुराराम की पत्नी संतोष को दस्तयाब कर थाने लाकर कडी पुछताछ की तो उसने हत्या की वारदात करना स्वीकार किया। वही बताया कि उसका पति आदतन शराबी था। वही उसके चरित्र पर भी शक करता था। रात को किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसलिए आवेश में आकर रात करीब 12.30 बजे वही पर पड़े पत्थर से सिर में उसके ताबडतोड वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद वहां से फरार हो गई।
Updated on:
10 Sept 2023 07:31 pm
Published on:
10 Sept 2023 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
