
गांव-गांव दस्तक देकर जगाएंगे वन्य जीव संरक्षण की अलख
पाली/रोहट। वन विभाग की ओर से वन्य जीव सप्ताह जागरूकता अभियान के वाहनों को पाली जिले के रोहट उपखंड कार्यालय से उपखंड अधिकारी शक्ति सिंह भाटी, तहसीलदार प्रवीण चौधरी एवं रैंजर जवान सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अभियान के तहत वन विभाग के कार्मिक वाहनों के साथ रोहट चौराई क्षेत्र के प्रत्येक गांव एवं ढाणी में पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इसके तहत वे ग्रामीणों को वन्य जीवों की रक्षा करने, शिकार रोकने एवं घायलों को उपचार के लिए वन विभाग को सूचना देने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान वन रक्षक दीक्षा सांखला, रीडर अभिमन्यु सिंह, सीएसआर प्रबंधक फिरोज खान, सहायक वन संरक्षक पृथ्वीराज बलोत, टाइगर फोर्स के संरक्षक भेराराम बिश्नोई, कामधेनु सेना के ललित पालीवाल, शिवप्रकाश व्यास, दिनेश गोयल, अशोक बोस, वन विभाग से जयपाल सिंह, हमीर खां, शेषाराम मौजूद थे।
वन्य जीव व पर्यावरण बिना प्रकृति अधूरी - भाटी
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी शक्ति सिंह भाटी ने कहा कि वन्य जीवों एवं पर्यावरण के बिना प्रकृति अधूरी है। उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। तहसीलदार प्रवीण चौधरी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वन्य जीवों के संरक्षण को बढ़ावा देना है। रैंजर जवान सिंह ने कहा कि वन्य जीव सप्ताह का आयोजन 8 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक गांव-ढाणी में पेम्फलेट व पोस्टर से जागरूक किया जाएगा। इसके तहत सात अक्टूबर को विद्यालयों में वन्य जीवों पर चित्रकारी प्रतियोगिता होगी।
भृगुवंशीय समाज के क्रिकेट पोस्टर का विमोचन
पाली। भृगुवंशीय जोशी समाज के तत्वावधान में द जर्नी ऑफ भृगु वंशीय क्रिकेट के पोस्टर का विमोचन सोजत में किया गया। क्रिकेट कमेटी के पूर्व प्रवक्ता भावेश जोशी व धीरेन्द्र जोशी ने बताया कि आगामी दिनों में हर गांव व शहर के खिलाडि़यों, प्रतिभाओं व भामाशाहों की शीघ्र ही स्मारिका प्रकशित कर विमोचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीयूष राज, विक्की, मनीष, विनोद, संजय, रवि, भूवनेश्वर, जितेन्द्र सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
05 Oct 2022 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
