26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​Shala Darpan Teacher Mobile App: स्कूल पहुंचने में नहीं कर सकेंगे एक मिनट की देरी

विद्याथीZ व शिक्षक दोनों को समय पर पहुंचना होगा स्कूल, ऑनलाइन एप पर होगी उपिस्थति शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किया गया है शाला दर्पण शिक्षक मोबाइल एप

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Oct 02, 2023

​Shala Darpan Teacher Mobile App: स्कूल पहुंचने में नहीं कर सकेंगे एक मिनट की देरी

​Shala Darpan Teacher Mobile App: स्कूल पहुंचने में नहीं कर सकेंगे एक मिनट की देरी

सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपिस्िाति अब ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। शिक्षकों को अवकाश लेने या विद्याथीZ के अवकाश पर होने पर भी उसकी जानकारी एप के माध्यम से तुरंत देनी होगी। यह व्यवस्था प्रदेश में सोमवार से शुरू हो जाएगी।
शिक्षा विभाग में उपिस्थति की इस नई व्यवस्था के तहत अध्यापक को पहले स्टाफ आइडी लॉगिन से खुद की हाजरी दर्ज करनी होगी। इसके बाद अपनी कक्षा के सेक्शन का चयन कर विद्यार्थियों की हाजरी दर्ज करनी होगी। इससे विद्यार्थियों की तिथि अनुसार रियल टाइम डेटा पूर्व में चल रहे शाला दर्पण पोर्टल पर उपिस्थति मॉडयूल में सिंक हो जाएगा। यह डेटा विद्यालय लॉगिन के साथ ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर के कार्यालयाें में भी उपलब्ध होगा। एप के माध्यम से उपिस्थति दर्ज नहीं करने पर संस्थाप्रधान व कक्षाध्यापकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
संस्था प्रधान को यह करना होगा
-स्वयं व स्टाफ के हर सदस्य के मोबाइल पर एप डाउनलोड करवाना होगा।
-रोजाना हर विद्याथीZ की उपिस्थति एप पर दर्ज करवानी होगी।
-हर कक्षा के कक्षाध्यापक की मैपिंग शालादर्पण पोर्टल पर करनी होगी।
-कक्षा अध्यापक के उपिस्थत होने पर शालादर्पण प्रभारी की सहायता से पोर्टल पर उपलब्ध मॉडयूल में संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों की उपिस्थति दर्ज करवानी होगी।
-कक्षाध्यापक की ओर से दर्ज विद्यार्थियों व स्टाफ की उपिस्थति, पोर्टल पर प्रदर्शित उपिस्थति को प्रमाणित करना होगा।
कक्षाध्यापक का यह रहेगा कर्तव्य
कक्षाध्यापक को यह ध्यान रखना होगा कि हर विद्याथीZ की उपिस्थति एप पर दर्ज हो। रोजाना पहले कालांश से पहले खुद की उपिस्थति दर्ज करनी होगी। जिन स्कूलों में एप पर हाजरी भरी जाएगी। वहां शाला दर्पण पोर्टल पर उपिस्थति दर्ज करने की जरूरत नहीं रहेगी।
टॉपिक एक्सपर्ट
कक्षाध्यापक एप के माध्यम से स्वयं के साथ विद्यार्थियों की उपिस्थति एप के माध्यम से दर्ज करेंगे। एप से उपिस्थति होने पर हाजरी भरने में विलम्ब नहीं होगा। उच्च स्तर से मॉनिटरिंग भी बेहतर हो सकेंगी। शिक्षक व विद्यार्थियों के देरी से आने पर भी अंकुश लगेगा। यह व्यवस्था के लिए काफी बेहतर है। अभी यह एप स्कूल समय से एक घंटा तक खुलेगा। उसी समय में उपिस्थति दर्ज करनी होगी।
चन्द्रप्रकाश जायसवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, पाली