28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांगड़ चिकित्सालय में 30 लाख के खरीदेंगे उपकरण

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajkamal Vyas

Mar 12, 2023

बांगड़ चिकित्सालय में 30 लाख के खरीदेंगे उपकरण

बांगड़ चिकित्सालय में 30 लाख के खरीदेंगे उपकरण

पाली। मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा देने के लिए बांगड़ चिकित्सालय में 30 लाख रुपए के नए उपकरण खरीदे जाएंगे। इसकी स्वीकृति शनिवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में दी गई।
बैठक में बांगड़ अस्पताल अधीक्षक पीसी व्यास ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सोसायटी की आय, वर्तमान में उपलब्ध राशि के साथ सोसायटी की पूर्व बैठक में लिए निर्णयों व उनकी क्रियान्विति के बारे में जानकारी दी। सोसायटी सदस्यों की ओर से रखे गए प्रस्तावों को जिला कलक्टर नमित मेहता ने सहमति दी। जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि अस्पताल परिसर की सुंदरता व स्वच्छता के लिए सिविल व अपडेशन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएं। उन्होंने बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अन्य सुविधाओं का विस्तार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी, अस्पताल के उप अधीक्षक आरके विश्नोई, सर्जरी विभाग के आचार्य एमएल लोहिया, नर्सिंग अधीक्षक दयालाल भूंगरिया, सहायक लेखाधिकारी विनोद चौहान मौजूद रहे।

इन उपकरणों के लिए दी स्वीकृति
- नेत्र रोग विभाग में लैंस के नंबर जांच के लिए ए-स्कैन मशीन 8

- महिला एवं प्रसूति विभाग के लिए ओपन सर्जिकल उपकरण व मायोज उपकरण ट्रॉली ( ओवर बेड)

- इएनटी विभाग के लिए माइक्रो डि्रल मशीन, डि्रल बाइट्स फॉर डि्रल मशीन व माइक्रो डिब्राइडर ब्लेडस
-ऑर्थोपेडिक विभाग के लिए 2 वायवीय बंधन व पेंच और हटाने का सेट

-ऑपरेशन थिएटर के लिए रेडिमेड लाइनस
- सर्जरी विभाग के लिए 5 मायर वेन स्ट्रीपर सेट, 5 हारमोनिक एसीइ प्लस लेप्रोस्कोपी शेयर्स एडवांस्ड हेइमोटीक्स, 2 हारमोनिक हैड पीस, 5 जीएलए ऑटो सूटयूर स्टेपलर्स

- सेंट्रल लेब पैथोलॉजी के लिए डिजिटल इनयूबटर विथ टाइमर व अपकेंद्रित्र मशीन 8 ट्यूब