25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर-रोहट पाइप लाइन को करेंगे ठीक, कुड़ी से लाया जाएगा पानी

- एसीएस सुधांशु पंथ ने प्रशासनिक व जलदाय विभाग के अधिकारियों से जलापूर्ति पर चर्चा- वीसी के माध्यम से दिए निर्देश

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 28, 2021

जोधपुर-रोहट पाइप लाइन को करेंगे ठीक, कुड़ी से लाया जाएगा पानी

जोधपुर-रोहट पाइप लाइन को करेंगे ठीक, कुड़ी से लाया जाएगा पानी

पाली। जोधपुर के कुड़ी से रोहट तक पानी लाने के लिए पाइप लाइन को ठीक करने की तरफ कदम बढ़ा दिए गए है। इसके लिए जलदाय विभाग की ओर से पाइप लाइन का सर्वे भी कर लिया गया है। जिन स्थानों पर यह पाइप लाइन अधिक खराब है। वहां नए पाइप लगाए जाएंगे।

बरसात के अभाव में पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के रसातल में जाने से पाली जिले में जल संकट गहरा गया है। जिले में जलापूर्ति को लेकर शुक्रवार को एसीएस सुधांशु पंथ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जलदाय विभाग, भू-जल विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति को लेकर की जा रही कवायद की वीसी के माध्यम से जानकारी ली। इसमें जोधपुर के कुड़ी से रोहट तक पूर्व में बिछाई जर्जर हो चुकी पाइप लाइन को फिर से ठीक कर पानी पहुंचाने पर मंथन किया गया। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन जिन जगहों पर अधिक खराब है। वहां पर नए पाइप लगाकर उसे चालू किया जा सकता है। इस पर एसीएस पंथ ने कहा कि जलापूर्ति को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी। बैठक में डिवीजनल कमिश्नर राजेश शर्मा, जिला कलक्टर अंशदीप, जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर नीरज माथुर, चीफ इंजीनियर शहरी सीएम चौहान, चीफ इंजीनियर ग्रामीण आरके मीणा, पाली जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीशप्रसाद शर्मा, सिंचाई विभाग अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कानसिंह राणावत, मनीष माथुर आदि मौजूद थे।

पाइप लाइन तैयार होने में लगेंगे करीब तीन माह
जोधपुर कुड़ी से रोहट तक आ रही पुरानी पाइप लाइन को ठीक करने के लिए करीब 1 से 1.50 करोड़ रुपए खर्च प्रस्तावित किया गया है। कुड़ी में पानी को लिफ्ट करने के लिए पम्प लगाने होंगे। वहां से पाइप लाइन का पानी रोहट तक लाने में करीब तीन माह का समय लग सकता है। उस पानी को सीधे रोहट के फिल्टर प्लांट में लिया जाएगा। अभी इस पाइप लाइन से करीब 5-6 एमएलडी पानी रोहट तक लाया जाना प्रस्तावित है।

20 से 22 सितम्बर तक लेंगे लाइव स्टोरेज का पानी
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जवाई बांध के लाइव स्टोरेज से 20 से 22 सितम्बर तक पानी लेने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद 600 एमसीएफटी डेड स्टोरेज का पानी लेकर करीब डेढ़ माह उपयोग लेने की योजना तैयार की है। पिछली बार वर्ष 2016 में डेड स्टोरेज से डेढ़ माह तक पानी लिया गया था। विभाग की ओर से 30 अक्टूबर तक डेड स्टोरेज का पानी लेना बताया गया है।

इधर, भू-जल विभाग ने गठित की टीम
जिले में भू-जल को लेकर भू-जल विभाग की ओर से बैठक में एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम में भू-जल का पता करने के लिए हाइड्रोलॉजिस्टों को शामिल किया गया है। जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे करेंगे और भू-जल उपलब्धता के बारे में बताएंगे। जिससे ट्यूबवेल खोदकर स्थानीय स्तर पर ही जलापूर्ति की जा सके।

पेयजल की नहीं आने देंगे समस्या
पाली में पेयजल की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे है। जल संकट के इस दौर में जनता को भी विभाग का सहयोग करना होगा। वाटर ट्रेन को अभी अंतिम विकल्प में रखा गया है। -नीरज माथुर, मुख्य अभियंता, जलदाय विभाग, जोधपुर