15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kamdhenu Insurance Scheme : इस योजना से पशुपालकों को मिलेगा सम्बल, दो लाख से ज्यादा को मिलेगा फायदा

पशुपालन विभाग ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की कवायद शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kamdhenu Insurance Scheme  : इस योजना से पशुपालकों को मिलेगा सम्बल, दो लाख से ज्यादा को मिलेगा फायदा

Kamdhenu Insurance Scheme : इस योजना से पशुपालकों को मिलेगा सम्बल, दो लाख से ज्यादा को मिलेगा फायदा

पशुपालन विभाग ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत प्रत्येक जिले में पहले 20 पशुपालकों के दुधारू पशुओं का बीमा होगा। पाली जिले के 2 लाख से ज्यादा पशुओं का बीमा होगा। पिछले महीनों राज्य सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर लगाए गए महंगाई राहत कैंपों में इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए थे। पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक विनोद कालरा नेे बताया कि मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत जिले में 2 लाख 24 हजार 299 पशुओं का बीमा करने की प्रक्रिया शुरू की दी गई है। इस योजना से पशुपालकों को सम्बल मिलेगा।

सरदारसमंद क्षेत्र के 20 पशुपालक चिन्हित
इसमें पाली जिले के सरदारसमंद प्रथम श्रेणी चिकित्सालय क्षेत्र में आने वाले 20 पशुपालकों के पशुओं का चिन्हीकरण किया गया है। जिनके स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाकर पशुपालक के दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे। बीमा प्रक्रिया पूरी कर सबसे पहले बीमा के सर्टिफिकेट वितरण किए जाएंगे।

ये मिलेगा फायदा
योजना के तहत प्रति पात्र पशुपालक परिवार के दो दुधारू पशुओं का प्रति पशु 40-40 हजार रुपए का निशुल्क बीमा किया जाएगा। इसमें गाय व भैंस दोनों को शामिल किया गया है। इसकी प्रीमियम राशि भी सरकार ही भरेगी।

क्यों जरूरी है पशुओं का बीमा
प्रदेश में साल 2021 और 2022 में फैले लंपी बीमारी के कारण लाखों पशुओं की मौत हुई थी। हालांकि राज्य सरकार ने प्रति पशु 40 हजार रुपए मुआवजा दिया, लेकिन उसमें सभी पशुपालकों को मुआवजा नहीं मिल सका था।

आंकड़ों की जुबानी
2019 पशुगणना के अनुसार प्रदेश में करीब 5.67 करोड़ मवेशी हैं। इसमें 1.39 करोड़ गौवंश, 1.36 करोड़ भैंस, 80 लाख भेड़, 2.08 करोड़ बकरी और करीब 2.13 लाख ऊंट शामिल थे।